दिनांक 12 जनवरी 2024 को पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय एजीसीआर कालोनी में युवा दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसका थीम जो खेले वो खिले था।मैराथन में छात्रों ने बड़े उत्साह पूर्वक भाग लिया उर्जा का स्तर ये कि कड़कड़ाती ठंड और शीत लहर भी छात्रों के उत्साह को सलामी दे रहे थे। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती प्राची दीक्षित ने मैराथन का प्रारंभ करते हुए शुभारंभ संदेश में छात्रों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और विचारों से अवगत कराया और उनके विचारों को नारे के रूप में दोहराया।
मैराथन में उप प्राचार्य श्री शेर सिंह सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक और अभिभावक भी उपस्थित रहे।
मैराथन उपरान्त योग सत्र का आयोजन विद्यालय के योग शिक्षक श्री संजीव के मार्गदर्शन में अमृत उद्यान सम्पन्न हुआ।
योग थीम योगा इज एनर्जी था।
यहां यह उल्लेखनीय है कि विद्यालय में अभी शीतकालीन अवकाश चल रहा है ।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन किया कि वह छुट्टी में भी एक आह्वान पर उपस्थित हुए।