आनंद औद्योगिक क्षेत्र में अवस्थित मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, मोहन नगर,गाज़ियाबाद की संस्कृति प्रकोष्ठ के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी की 161 वीं जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन दिनांक 12 जनवरी 2024 को महाविद्यालय के सभागार में किया गयाl इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री रोहित कुमार (विभाग प्रचारक, आरएसएस),मुख्य अतिथि प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह( प्राचार्य, एल.आर. कॉलेज,साहिबाबाद, गाजियाबाद), विशिष्ट अतिथि डॉ0 आर.के. शर्मा (भूतपूर्व एसोसिएट प्रोफेसर, एल0आर0 कॉलेज ,गाजियाबाद)के साथ महाविद्यालय के सचिव श्री विनीत गोयल जी व महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 निशा सिंह उपस्थित रहीं।सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के प्रशस्ति गान के साथ गुरुदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके पश्चात विभिन्न छात्र-छात्राओं ने भाषण, कविता और लघु नाटिका के माध्यम से स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं और विचारों को साझा किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ निशा सिंह ने सभी को युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विवेकानंद जी के आदर्श मूल्य हमारे युवा वर्ग के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहे हैं तथा उन्होंने आशा व्यक्त की कि हमारे सभी छात्र छात्राएं इन आदर्शों को अपने जीवन में समाहित कर गौरवशाली भारत के निर्माण के सपनों को साकार करेंगे ।मुख्य वक्ता ने अपने प्रेरणादायक भाषण के माध्यम से भारत की समृद्धि और आत्मनिर्भरता की महत्वपूर्ण बातें साझा की और छात्रों को गुरुजी के जीवन के सिद्धांतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की व छात्रों को शिक्षा के माध्यम से समृद्धि की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।मुख्य अतिथि ने सभी को गुरुदेव जी के जीवन के सिद्धांतों व शिक्षा के महत्व से अवगत कराया तथा सभी छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भरता व सशक्तिकरण के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।
प्राचार्या
मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज
मोहन नगर, ग़ाज़ियाबाद