आज दिनांक 12 जनवरी 2024 स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केन्द्र नई दिल्ली के सौजन्य से अमरेली डिस्टरिक्ट कोआपरेटिव यूनियन लि अमरेली गुजरात की 40 सदस्यीय टीम के सहकारी शैक्षिक भ्रमण पर पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित जस्सको कार्यालय पहुंचने पर जस्सको सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन एवं प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ एम पी एस दांगी जी ने जस्सको द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पर गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों का पटके पहना कर स्वागत किया गया।
जस्सको सचिव द्वारा प्रस्तुत
आओ बंधु तुम्हें दिखाएं झांकी कृभको धाम की।
कृभको है इक सुन्दर माडल सहकारिता के नाम की। और
सुन भाई सुन सुन भाई सुन।
सहकारिता में बड़े बड़े गुण।
कविताओं को सभी प्रतिभागियों द्वारा सराहा गया।
सारनदीप कोआपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी ने सहकारिता के प्रति भारत सरकार एवं भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ की प्रतिबद्धता की भूरि भूरि प्रशंसा की। कोर्स कोर्डिनेटर श्री हेमन्त कुमार यादव एवं श्री भार्गव जी को जस्सको की ओर से श्री ओम वीर सिंह यादव जी एवं श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा शाल एवं बुके भेंट किया गया।
कार्यक्रम में अति सुन्दर व्यवस्था की सभी प्रतिभागियों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
समिति भ्रमण पर जस्सको प्रबंधन की ओर आभार व्यक्त किया गया।