मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज मोहन नगर गाजियाबाद की भारतीय भाषा, संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ, अमृत मंथन वेलफेयर सोसायटी, गाजियाबाद एवं माधवी फाउंडेशन लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में "मूल्यपरक शिक्षा और साहित्य:अंतर्संबंध एवं प्रासंगिकता" विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन आज दिनांक 14 दिसम्बर 2023 को सर्वप्रथम तीसरे व चौथे तकनीकी सत्र का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया ।जिसमें विषय विशेषज्ञ डॉ0 प्रदीप कुमार (सहायक प्रोफेसर, इतिहास विभाग ,सत्यवती कॉलेज,दिल्ली विश्वविद्यालय )तथा डॉ0 सरिता वर्मा( एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ़ एजूकेशन ,शारदा यूनिवर्सिटी) उपस्थित रहीं। इनके निर्देशन में वर्तमान शिक्षा नीति से समग्र विकास :वैश्विक परिप्रेक्ष्य में ,शिक्षा एवं साहित्य :परस्पर संबंध एवं प्रदेय,सामाजिक विकास में शिक्षा एवं साहित्य की भूमिका एवं मूल्यपरक शिक्षा के विकास में सोशल मीडिया की भूमिका आदि विषयों पर अनेक शोधार्थी एवं शिक्षाविदों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।
इसके पश्चात समापन सत्र कार्यक्रम का शुभारंभ संगोष्ठी की आयोजक डॉ0 निशा सिंह (प्राचार्या, मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज) व डॉ0 मिथिलेश दीक्षित (माधवी फाउंडेशन लखनऊ की संस्थापक व अध्यक्षा) के द्वारा किया गया।
डॉ0 मिथिलेश दीक्षित जी ने कहा कि बिना मूल्य के मनुष्य का व्यवहार नियमित नहीं हो सकता, मनुष्य के आचार-विचार को सही दिशा देने के लिए मूल्य शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। अतः अब आवश्यकता है मूल्यों को भावना में उतारने की, उन्हें आचरण का आधार बनाने की और यह कार्य सभी सामाजिक संस्थाओं व शैक्षणिक संस्थाओं को मिलकर करना होगा। महाविद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि मूल्यपरक शिक्षा एवं साहित्य छात्रों को उनके व्यक्तित्व को विकसित करने में मदद करते हैं ताकि वे अपने भविष्य को आकर दे सके और चुनौतियों से आसानी से निपट सके ।यह विद्यार्थियों को बदलती परिस्थितियों के प्रति संवेदनशील बनाते हुए उन्हें अपनी सामाजिक, नैतिक और लोकतांत्रिक जिम्मेदारियां को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए तैयार करते हैं। अतः आधुनिक परिप्रेक्ष्य में मूल्यपरक शिक्षा एवं साहित्य के अध्ययन की नितांत आवश्यकता है।
इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्ता गण और अनेक शिक्षाविद, प्रवक्ता तथा शोधरत छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे । इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में कुल मिलाकर लगभग 40 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।
प्राचार्या,
मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज,
मोहन नगर, गाजियाबाद