आज दिनांक 24 दिसंबर 2023 को पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सुशील कुमार विमल उपायुक्त स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार एवं इफको कोआपरेटिव रिलेशन के जोइंट जनरल मैनेजर सहकारिता विकास माननीय श्री संतोष शुक्ला जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अपने संबोधन में डॉ सुशील विमल ने बताया कि अपने शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु हमें मोटे अनाज का सेवन करना चाहिए। संतुलित आहार, तेल घी की कमी तथा पानी की मात्रा बढ़ाकर हम स्वस्थ रह सकते हैं। माननीय श्री संतोष शुक्ला ने बताया कि एक समय था जब देश में खाद्यान्न उत्पादन कम था। देश वासियों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए गेहूं विदेश से आयात करना पड़ता था। इफको द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों के बल पर आज भारत सरकार अपनी पूर्ति के साथ साथ बड़ी मात्रा में खाद्यान्न निर्यात कर रहा है। कार्यक्रम के आयोजन के लिए श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन अध्यक्ष को इफको की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के निदेशक श्री संजय वर्मा जी द्वारा कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में डॉ सुशील विमल, श्री संतोष शुक्ला,श्री संजय वर्मा,थान सिंह की पाठशाला के संस्थापक श्री थान सिंह जी, दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव यूनियन के अनुदेशक श्री राकेश वत्स, श्रीमती अलका ए ए ओ तथा शशि पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू माडर्न शाहदरा के संस्थापक डॉ सुरेन्द्र वर्मा जी का समाज की उत्कृष्ट सेवा के लिए अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में जस्सको अध्यक्ष श्री शिव दत्त सिंह जी, श्री गौरव त्यागी, श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल, श्री संतराम जी, श्री गौरव पांचाल, जस्सको प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया, दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सूबे सिंह पाराशर जी, श्री चरण पाल सिंह, एडवोकेट श्री आशीष कुमार सहारन श्रीमती ममता कुमारी श्रीमती अल्पना, श्रीमती शारदा रानी एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि श्री योगन्द्र सुन्दरियाल ने भाग लिया। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को श्रद्धांजलि दी गई तथा कुमारी मोंटी की प्रस्तुति सरस्वती वंदना पर इफको द्वारा 1100 रुपये की नगद राशि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी की ओर से उपहार स्वरूप श्री अन्न का एक पैकेट भेंट किया गया।
No title
December 25, 2023
0