दिल्ली - मेरठ हाईवे, मुरादनगर में स्थित काईट संस्थान में "ट्रावर्सिंग द वूका लैंडस्केप विद सॉफ्ट स्किल्स" विषय पर १५ दिसंबर, २०२३ को एक दिवसीय आभासी अंतरराष्ट्रीय निर्वाचिका सभा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य तकनीकी छात्रों को विश्व के बदलते तकनीकी परिवेश में सॉफ्ट स्किल्स की अहम् भूमिका व् वैश्विक स्तर पर रोज़गार के बदलते आयामों से अवगत कराना था।
कॉन्क्लेव में देश व् विदेश से पांच विशिष्ट वक्ताओं ने इस विषय पर अपने अभूतपूर्व विचार व्यक्त किये ।
पांच सम्मानित वक्ताओं में श्री हरेंद्र चढ़ा (कनाडा), श्री विभोर गर्ग (सिंगापुर), श्री शौर्य मूना (दुबई), श्री ईक्षवाकु गोयल (भारत), श्री रिशु जायसवाल(भारत) शामिल रहे।
संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ मनोज गोयल ने बताया के छात्रों के व्यक्तिगत विकास व् अर्थपूर्ण रोज़गार दिलाने के लिए संस्थान में मानविकी व् सामाजिक विज्ञान विभाग कार्यरत है।
संस्थान के प्रभारी निदेशक, डॉ अनिल अहलावत ने कॉन्क्लेव की सराहना करते हुए कहा के ऐसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम छात्रों के सम्पूर्ण विकास हेतु अनिवार्य है।
संस्थान के अतिरिक्त निदेशक, डॉ शैलेश तिवारी व् डीन प्रथम वर्ष डॉ शैलेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया की संस्थान समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कराता रहता है।
विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 कोमल मेहरोत्रा ने धन्यवाद् प्रस्ताव प्रस्तुत किया। विभाग के अतिरिक्त विभागाध्यक्ष प्रो0 पूजा रोहतगी ने सभी का धन्यवाद् देते हुए कहा की AI के युग में सॉफ्ट स्किल्स की आवश्यकता और बढ़ गयी है अतः छात्रों को इसमें प्रशिक्षित होना अनिवार्य है।
कॉन्क्लेव का संचालन प्रो0 श्रीकांत केशव व् प्रो0 हिमांशु सक्सेना ने किया। प्रो0 ईशा ग्रेवाल, प्रो0 अंकिता बनर्जी, प्रो0 विनोद अग्रवाल, प्रो0 सुदेश पठानिया, प्रो0 मनीष गुप्ता, प्रो0 सर्वेंद्र प्रताप, प्रो0 पवन चतुर्वेदी व् श्री नविंद्र कुमार आदि का सहयोग रहा।