आज दिनांक 31 दिसंबर 2023 को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के तत्वावधान में डॉ श्राफ चैरिटी आई होस्पिल दरियागंज नई दिल्ली के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैम्प का आयोजन डिफेंस कॉलोनी कुटी भोपुरा, जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में किया गया। कैम्प का शुभारंभ श्री चन्द्र प्रकाश चौहान, प्रदेश संयोजक उत्तर प्रदेश नमामि गंगे, जल शक्ति मंत्रालय एवं डॉ एम पी एस दांगी जी पूर्व उप-शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर गाजियाबाद महानगर महामंत्री श्री इन्द्र पाल बजरंगी, महानगर कार्यकारिणी सदस्य श्री रविन्द्र प्रजापति, श्री सतीश कुमार सतीश प्रजापति, भोपुरा मंडल उपाध्यक्ष श्री राजकुमार चंदेला, पप्पन प्रजापति, श्री दिनेश चंदेला, श्री राजीव सोलंकी, श्री ब्रजेश पाठक, श्री हरिओम शर्मा, श्री कपिल चंदेला, श्री मनोज गिरि आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। शिविर के सफल संचालन के लिए दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन ने शिविर टीम लीडर श्री वेदप्रकाश जी को बधाई दी। कैम्प में 180 लोगों ने अपनी आंख की जांच की गई। जिसमें 28 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन किए चिन्हित किया गया। जरुरत मन्द 40 लोगों को निशुल्क चश्मे शीघ्र वितरित किए जाएंगे। श्राफ अस्पताल की ओर से टीम में श्री रचित निगम, विशाल, प्रदीप, विश्वजीत, दीपाली,मानसी, अनीता, खुश्बू, अंजलि तथा सिमरन ने प्रशंसनीय सेवाएं प्रदान की।
निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैम्प का आयोजन
December 31, 2023
0