दिनांक 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के तत्वावधान में एक ओनलाइन वैबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन एवं पूर्व उप शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार डॉ एम पी एस दांगी जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अपने संबोधन में पूर्व विज्ञान शिक्षक श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी ने बताया कि एड्स कोई बीमारी नहीं है जिसका इलाज किया जा सके बल्कि एक प्रकार वायरस संक्रमण है जो कि कई स्तरों पर आघात करता है। अपने अंतिम चरण में पीड़ित की प्रतिरक्षा प्रणाली को समूल नष्ट कर देता है। एड्स संक्रमित सुई, संक्रमित रक्त, असुरक्षित यौन संबंध तथा संक्रमित मां से संतान को हो सकता है। पीड़ित के साथ रहने,खाने,हाथ मिलाने एवं कपड़े साझा करने से एड्स नहीं हो सकता। जागरूकता अभियान चला कर हम इस जानलेवा बीमारी की रोकथाम कर सकते हैं। 2023 के विश्व एड्स दिवस की थीम लैट कम्युनिटीज लीड निर्धारित की गई है। अर्थात पूरे समुदाय के लोग एक जुट होकर ही एड्स पर विजय पा सकते हैं। पूर्व उप शिक्षा निदेशक डॉ एम पी एस दांगी जी ने बताया कि भारत में बिहार और मणिपुर में सबसे अधिक एड्स पीड़ित पाये गये है जिनकी संख्या 39 39 प्रतिशत से अधिक है। दांगी जी ने दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि एवं देवेन्द्र दलाल जी को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन किए बधाई दी तथा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम में जस्सको प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया,आसबीर, सोहन पाल, डिम्पल तथा सविता जी ने भाग लिया।