अपनी मातृभाषाओं के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं को सीखने के लिए अनुकूल वातावरण बनाने और भाषाई सौहार्द विकसित करने के उद्देश्य से ‘हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी’ एवं ‘इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र’, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्त्वावधान में ‘भारतीय भाषा दिवस’ के उपलक्ष्य में बुधवार, 6 दिसम्बर, 2023 को तालकटोरा स्टेडियम में ‘भारतीय भाषा उत्सव’ के अंतर्गत भारतीय भाषओं के ‘मेधावी छात्र एवं भाषा गौरव शिक्षक सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।
ज्ञात हो कि हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी पिछले सात वर्षों से बोर्ड परीक्षा में भारतीय भाषाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों और उनके भाषा शिक्षकों को सम्मानित करती आ रही है । इस सम्मान समारोह में भारतीय भाषाओं में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ‘भाषा दूत सम्मान’, शत प्रतिशत (100%) अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ‘भाषा रत्न सम्मान’ एवं उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों को ‘भाषा गौरव शिक्षक सम्मान’ से सम्मानित किया जाता है । अकादमी के इस महत्त्वपूर्ण वार्षिक आयोजन का उद्देश्य सभी भारतीय भाषाओं का प्रचार-प्रसार और उन्नयन करना है । प्रत्येक आयोजन में भारतीय भाषाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों की संख्या में गुणात्मक परिवर्तन देखने को मिला है । इन सम्मान समारोहों ने शैक्षिक, साहित्यिक एवं अकादमिक क्षेत्र में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी है ।
इस वर्ष सम्मान समारोह में दिल्ली के प्रतिष्ठित 268 विद्यालयों के 8166 मेधावी छात्रों के साथ-साथ 9 भारतीय भाषाओं (हिन्दी, संस्कृत, पंजाबी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, गुजराती, सिन्धी और उर्दू) के 742 शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा । इस सूची में 145 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने भारतीय भाषाओं में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं । इस वर्ष के आयोजन हेतु सरकारी विद्यालयों की ओर से उत्साहजनक रूप में प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं । भारतीय सेना के तीनों इकाइयों से भी प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं ।
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने इस अवसर पर शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि भारतीय भाषा समिति की सिफारिश पर घोषित ‘भारतीय भाषा दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित भारतीय भाषाओं के शिक्षकों और छात्रों का सम्मान भाषाई सौहार्द को बढ़ावा देगा । श्री सुधाकर पाठक, अध्यक्ष, हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित सुविख्यात तमिल कवि श्री सुब्रमण्यम भारती के जन्म जयंती को ‘भारतीय भाषा दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इसे ‘भारतीय भाषा उत्सव’ के रूप में मनाने से राष्ट्रीय एकता मजबूत होगी ।