आज दिनांक 2 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि द्वारा शशि पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू माडर्न शाहदरा दिल्ली 110032 में एक निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ शशि पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक डॉ सुरेन्द्र वर्मा एवं डॉ एम पी एस दांगी जी पूर्व उप-शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा के 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र एवं मेडल से पुरस्कृत किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन ने बताया कि प्राकृतिक संसाधनों से निरंतर छेड़छाड़ के कारण प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ा है फलस्वरूप हमें दमा, अस्थमा, केंसर जैसी भयावह बिमारियों ने घेर लिया है। जिसके लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे, अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखना होगा साथ ही साथ अपनी इम्यूनिटी स्ट्रोगं करनी होगी। 2023 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाजरा दिवस के रूप में इम्यूनिटी स्ट्रोगं करने करने के लिए नामित किया गया है। श्रीमती गीतांजलि मिश्रा, श्री एस सी मिश्रा, श्री सुनील त्यागी, श्रीमती अपूर्वा एवं श्रीमती प्रतिभा ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विशेष योगदान दिया।