इन्दौर। देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार व घाटी में सक्रिय हिन्दी आन्दोलन के लिए शहर के युवा साहित्यकार डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को संस्कृति विभाग जम्मू कश्मीर, जम्मू, कश्मीर कला साहित्य और भाषा अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति श्रीनगर के संयुक्त तत्त्वावधान में टैगोर हॉल, श्रीनगर में आयोजित हिन्दी महोत्सव में 'अक्षर' सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिघूड़ी (आईएएस) के साथ
विशिष्ट अतिथि जीवन बीमा निगम के प्रादेशिक प्रबंधक जयंत अरोडा सहित वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति की अध्यक्ष नसरीन अली निधि मौजूद रहीं।
डॉ. जैन वर्तमान में मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ-साथ भारतभर में हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए कार्यरत हैं। हाल ही में डॉ. अर्पण जैन को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2020 के लिए अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
डॉ. जैन को संस्कृति विभाग, जम्मू और कश्मीर के सचिव डॉ. सईद आबिद रशीद शाह, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, श्रीनगर के निदेशक प्रो. सुधाकर येडला, जम्मू कश्मीर कला, साहित्य और भाषा अकादमी के सचिव डॉ. भारत मनहास, कश्मीर विश्वविद्यालय में हिन्दी की विभागाध्यक्ष प्रो. ज़ाहिद ज़बीन ने बधाई देते हुए घाटी में हिन्दी आन्दोलन के विस्तार हेतु आश्वस्त किया।