जनपद के डी.ए.वी. पी.जी. कॉलेज के हिंदी विभाग और आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारिता में रोजगार की संभावनाएँ विषय पर एकल अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। यह अतिथि व्याख्यान महाविद्यालय के पुरातन छात्र और मुंबई से पधारे अनुवादक और भाषाविद् इंद्र कुमार शर्मा ने दिया। अपने व्याख्यान में इंद्र कुमार शर्मा ने पत्रकारिता और अनुवाद से जुड़े क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को केंद्र में रखा। इस पर उन्होंने कहा कि भाषा से अर्जित कौशल के माध्यम से विद्यार्थी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात प्रोफेसर अंजू दुबे ने अतिथि व्याख्याता इंद्र कुमार शर्मा का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ. वाई.सी. यादव और श्री मिलेदार राम तथा अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।