राजधानी के आई ए एस क्लब में आयोजित हिंदी की सुपरिचित रचनाकार प्रोफेसर उमा शशि दुर्गा और श्री राजेंद्र दुर्गा,पूर्व उप महानिदेशक दूरदर्शन की शादी की पचासवीं वर्षगांठ पर आयोजित एक काव्य संध्या का आयोजन किया गया;जिसमें देश के और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त रचनाकारों ने अपनी कविताओं का पाठ किया।
इस उपलक्ष्य पर चर्चित कवियों में चिराग जैन, सुश्री मनीषा शुक्ला , वेद प्रताप वेद के अतिरिक्त,प्रोफेसर राजेश कुमार, डॉक्टर संजीव कुमार,डॉक्टर स्वाति चौधरी,रणविजय राव आदि ने अपनी रचनाएं सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।मजेदार बात यह रही कि इस गोष्ठी में मंच के साथ साहित्यिक कवियों की हिस्सेदारी समारोह को अतिरिक्त रंगों की छटा बिखेरने में कामयाब रहीं।
काव्य गोष्ठी का संचालन हिंदी के चर्चित व्यंग्यकार और कवि डॉक्टर लालित्य ललित ने किया।लगभग तीन घण्टे से अधिक समय तक चली इस काव्य संध्या का श्रोताओं ने आनंद लिया।इस आत्मीय गोष्ठी में व्यंग्यकार प्रेम जनमेजय,डॉक्टर हरीश नवल,डॉक्टर आशा जोशी के साथ डॉक्टर स्नेह सुधा नवल भी मौजूद थी
इस अवसर पर प्रो उमा शशि दुर्गा और श्री राजेंद्र दुर्गा ने भी संबोधित किया;इस अवसर पर डॉक्टर गरिमा दुर्गा ने आमंत्रित विद्वानों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।