भुज (गुजरात), 26 नवम्बर 2023, भारतीय पेंशनर्स मंच (राष्ट्रवादी पेंशनर्स संगठन) का तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज वागड़ 2, चौबीसी जैन धर्मशाला (भुज) गुजरात में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन का उद्घाटन भुज के पथप्रदर्शक पूज्य स्वामी प्रदीपतानंदी जी सरस्वती ने भारतमाता को माल्यार्पण करते हुए किया।देश के विभिन्न प्रदेशों से सैकड़ों प्रतिनिधि इस अधिवेशन में शामिल हुए।
मंच के संस्थापक चेयरमैन श्री वी.एस.यादव ने आपने विचार वक्तव्य करते हुए कहा कि मंच अपनी स्थापना के समय से ही, पेंशनधारियों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर भारत सरकार के समक्ष इन्हें उठाता रहा है।वह केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत हुए पेंशन भोगियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पिछले कई वर्षों से बराबर संघर्ष करता आ रहा है।
उन्होंने कहा कि पेंशनधारियों की मुख्य माँगो में पेंशन को आयकर से मुक्त करना, पेंशनधारियों के 65 वर्ष की आयु के होने पर 20% पेंशन में बढ़ोतरी, 80 वर्ष की आयु होने पर 100% बढ़ोतरी करना, वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में मिल रही छूट को समाप्त करने वाले आदेश को वापस लेना, कोरोना महामारी के दौरान पेंशनधारियों के 18 माह के महंगाई राहत के फ्रिज करने वाले आदेश को वापस देना शामिल है।स्वामी जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि इस संगठन के सभी सदस्य, वे लोग हैं,जिन्होने अपने जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा सरकारी सेवा में दिया है।सभी वरिष्ठ नागरिक भी हैं।सरकार को इनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए।
पिछ्ले कुछ समय में, संगठन से जुड़े, कई साथी दिवंगत हो गये,उनकी आत्मा की शांति के लिए,दो मिनट का मैान रखा गया। कर्मठ कार्यकत्ताओं-श्री वेद सिंह,गोविंद लाड,अनिल कुमार सिन्हा, एस.एन.प्रधान, नरेंद्र व्यास,और गोविंद भनानी को 'पेंशनर्स रत्न सम्मान'
सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर गुजरात के कलाकारों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया!
दिनांक : 26.11.2023
(विनोद पाराशर)
राष्ट्रीय प्रवक्ता
भारतीय पेंशनर्स मंच
(पंजीकृत)