इन्दौर। मतदान के प्रति युवाओं और आम आदमी को जागरुक करने के उद्देश्य से 'उँगली पर सजाएँगे लोकतंत्र' अभियान के अंतर्गत मातृभाषा उन्नयन संस्थान व ख़बर हलचल द्वारा छप्पन दुकान पर नुक्कड़ नाटक का मंचन आयोजित किया गया। इसका मंचन अनवरत थिएटर समूह के कलाकारों द्वारा किया गया।
नुक्कड़ में कलाकार सक्षम जायसवाल, आकाश सेन, सत्यम द्विवेदी, सनी सिंह राजपूत, शिवम गाडगे व अनस खान ने लोगों को नुक्कड़ के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया। नाटक का निर्देशन नीतेश उपाध्याय द्वारा किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को समझाया गया कि मतदान करने के लाभ क्या है और आपके मतदान न करने से कैसे लोग नुक़सान उठाते है।
छप्पन दुकान पर मौजूद युवाओं एवं अन्य मतदाताओं ने नुक्कड़ को बहुत सराहा। प्रदीप जोशी, जसमीत भाटिया, हर्ष जैन सहित सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।