नोएडा। ट्रू मीडिया व हँसता जीवन के संयुक्त तत्वावधान में 3 नवम्बर 2023 को नोएडा सेक्टर 21 में श्रीमती सूक्ष्मलता महाजन को विक्रमशिला विद्या पीठ, भागलपुर द्वारा विद्यावाचस्पति मानद उपाधि भेट की और श्रीमती सूक्ष्मलता महाजन की बाल संग्रह ''जागो जागो सुबह हो गई '' का भव्य लोकार्पण हुआ। इस कार्यक्रम में श्री प्रेम बिहारी मिश्रा की अध्यक्षता रही, डॉ. नीरजा मेहता मुख्य अतिथि, डॉ. कविता मल्होत्रा, डॉ. गीतांजलि अरोरा विशिष्ट अतिथि रही। स्वागतकर्ता श्री राजिंदर महाजन और ट्रू मीडिया के सम्पादक डॉ.ओमप्रकाश प्रजापति उपस्थित रहे। कवयित्री बबली सिन्हा वान्या, कवयित्री मनीषा जोशी, कवयित्री ऊषा श्रीवासतव, कवयित्री कुलदीप कौर, कवयित्री लक्ष्मी, श्री विनोद महाजन, श्री राकेश महाजन, श्री अशोक कुमार, अतुल्य व किरण, प्रणव कुमार, विकास अग्रवाल ने अपने-अपने वक्तव्य और कविता पाठ करके कार्यक्रम को उत्सव में बदल दिया। श्री रजिंदर कुमार महाजन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। माँ सरस्वती की अराधना व ज्योति प्रज्वलित कर माँ शारदे के आह्वान से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। श्रीमती सूक्ष्मलता महाजन और श्री रजिंदर कुमार महाजन ने सभी अतिथियों का सम्मान पुष्प माला, पेपर मैशी से मेरे द्वारा हाथ से बने रंग- बिरंगे गमलों में लगे पौधों व राधाकृष्ण के सुंदर चित्र द्वारा किया गया। उसके बाद श्रीमती सूक्ष्मलता महाजन द्वारा रचित बालकाव्य संग्रह ‘जागो जागो सुबह हो गई का लोकार्पण हुआ और सभी प्रबुद्धजनों ने श्रीमती सूक्ष्मलता महाजन के संग्रह से रोचक कविताओं का काव्यपाठ भी किया। कवयित्री ऊषा श्रीवासतव के सुंदर मंच संचालन ने कार्यक्रम की ऊँचाई प्रदान की। श्री प्रेम बिहारी मिश्रा को हँसता जीवन द्वारा साहित्य सम्मान से भी विभूषित किया गया और ट्रू मीडिया के सम्पादक डॉ.ओमप्रकाश प्रजापति को दिल्ली कविता मंडल के अध्यक्ष श्री प्रेम बिहारी मिश्रा ने 'काव्य सुरभि' सम्मान से अलंकृत किया। अंत में श्री रजिंदर महाजन ने सभी आगंतुकों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।