पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 वायु सेना स्थल हिंडन में दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय में प्रार्थना सभा में लौह पुरुष के रूप में लोकप्रिय सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल के योगदान को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के जीवन से संबंधित पोस्टर निर्माण कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया साथ ही इस अवसर पर आयोजित एकता दौड़ में विद्यालय प्राचार्या श्रीमती शोभा शर्मा के साथ शिक्षकों एवं प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित एकता दौड़ के माध्यम से विद्यार्थियों में लौह पुरुष श्री सरदार पटेल के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ साथ राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता का भाव पैदा होता है जिससे पारस्परिक सौहार्द्र कायम होता है और राष्ट्र दृढ़ता के साथ प्रगति की राह पर अग्रसर होता है ।