ईश्वर की असीम अनुकम्पा से रविवार, दिनांक 27 नवंबर 2023 को पूर्वी दिल्ली की पॉश मधुबन ऑफिसर सोसायटी के मंदिर प्रांगण में अखंड श्री रामायण पाठ, हवन, भंडारा प्रसाद आदि वितरण उपरांत सांय काल में वरिष्ठ समाजसेवी परम आदरणीय श्री वेद बंसल जी, श्री सौरभ गुप्ता जी, श्री संतराम गुप्ता जी , श्री मुन्नाबाबू जी, श्री रमेश गुप्ता जी एवम अन्य मधुबन सोसायटी की अनेक प्रतिष्ठित गणमान्य विभूतियों, माताओं, बहनों के परिवार सहित "विश्व हिंदू परिषद, इंद्रप्रस्थ जिला, प्रीत विहार प्रखंड, दिल्ली" से श्री चंद्रभान जी, विजय पाराशर जी, मधुसूदन पांडे जी, हरीश गुप्ता जी एवम अनेक भक्तजनों के साथ मुझे भी इस पुनीत देव दिवाली के शुभवसर पर दीप प्रज्ज्वलित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ..
बृज भूषण गुप्ता
अध्यक्ष,
विश्व हिंदू परिषद, इंद्रप्रस्थ जिला,
प्रीत विहार प्रखंड, दिल्ली 92