दिनांक 16 नवम्बर, 2023 को भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा आयोजित 70 वें अखिल भारतीय राष्ट्रीय सप्ताह में भाग लेने हेतु जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी की 40 सदस्यीय टीम समिति सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन के नेतृत्व में संघ सभागार पहुंची । 70 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का उद्घाटन श्री परशोत्तम रूपाला जी, माननीय केन्द्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री द्वारा किया गया। श्री दिलीप संघाणी, अध्यक्ष, भा.रा.सह. संघ एवं इफको समारोह की अध्यक्षता की घोषणा गई। समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे डॉ. बिजेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, नेफेड ने मुख्य अतिथि का बुके एवं शाल से सम्मानित किया।
श्री रुपाला जी ने बताया कि सहकारिता के द्वारा जर्मनी, जापान तथा अमेरिका ने बहुत उन्नति की है। जबकि भारत मे केवल इफको और अमूल जैसी चन्द सहकारी संस्था ही विश्व पटल तक पहुंच पाई हैं। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ को सहकारिता द्वारा उपलब्ध कराए गए रोजगार के आंकड़े यथा शीघ्र प्रकाशित कराने का सुझाव दिया। जस्सको अध्यक्ष श्री शिवदत्त सिंह जी, डायरेक्टर श्री विजय सिंह जी, पूर्व उप शिक्षा निदेशक डॉ एम पी एस दांगी जी सहित सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।