गाज़ियाबाद। राजनगर एक्सटेशन एमसीटी फार्म हॉउस नज़दीक वीं वीं आई पी मॉल में ऑल जर्नालिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली, यूपी के पत्रकारों, विधायक, निगम पार्षद, समाज सेवको व 250 छात्रों को 70 से 95 फिसदी नंबर लाने बच्चों सहित स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र सौंप कर सम्मानित किया, कार्यक्रम की शरुआत दीप प्रज्वलन के साथ, माँ सरस्वती, श्री गणेश, भारत मांता के चरणों में पुष्प भेंट किये, मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व कर्नल टीपी त्यागी, विधायक मुरादनगर अजीतपाल त्यागी, सिकंदर यादव मौजूद थे, अतिथि के तौर पर वीर सिंह त्यागी, प्रेम चंद गुप्ता, जसवीर सिंह, नीरज त्यागी, विनय चौधरी, ओमप्रकाश प्रजापति, बहार हैदर सिरसिवी आदि मौजूद थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता गाज़ियाबाद एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंदर चौधरी ने की, मंच का संचालन अतुल त्यागी ने किया, इस मौके पर सभी आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र भेट कर, फूल मलाओ से सम्मानित किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुज चौधरी, सचिन चौधरी, विभु चौधरी, ओमप्रकाश, पंकज कुमार ने अपना भरपूर सहयोग दिया, जन समूह को सबोधित करते हुए टीपी त्यागी ने कहा की यदि आप लोग अपने बच्चों के अंदर देश भक्ति का जज़्बा इनके दिल में पैदा करना चाहते हो तो सलाम, नमस्ते,शास्त्रीयकाल की जगह जयहिन्द के संस्कार अपने बच्चो में बचपने से ही पैदा करने होंगे, और कहा बच्चों को सम्मान करना, इनका हौसला बढ़ाना हैं, अच्छी बात है, युवा बढेगा, देश बढ़ेगा, कार्यक्रम में शामिल कपिल कसाना, मुस्तफा चौधरी, सौरव चौधरी, अमन अल्वी आदि मौजूद रहे।