अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन आशीर्वाद से, आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनिश्री मनन कुमारजी के मार्गदर्शन में , स्थानीय चारित्रआत्माऐं मुनिश्री जय कुमार जी आदि की प्रेरणा से अणुव्रत विश्व भारती के अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर के निर्देशन में , महामंत्री श्री भीखम सुराणा के दिशादर्शन से , संगठन मंत्री डॉ. कुसुम लुनिया के विशेष प्रयास से राज्यप्रभारी अभिषेक कोठारी व अणुव्रत कार्यकर्ताओं के सहयोग से अणुविभा नोर्थजोन में टापरा, आसाडा, बायतु, गंगापुर, बज्जु, बलाल, सवाईबडी, शिवपुरी व दुलरासर में 9 अणुव्रत मंचो का गठन हुआ है।विशेष ज्ञातव्य यह है कि इनके संयोजकगण अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की तैयारियों में उत्साह से जुटगये हैं।