(राजू बोहरा) यू तो अब तक फिल्मो, सीरियलो और अलबमो के माध्यम से गणेश जी की महिमा पर अनेक हिट-और सुपरहिट भजन और गीत बन चुके है। इस कड़ी में अब एक नाम के म्यूजिक का भी जुड़ गया है जो गणेश चतुर्थी के खास मौके पर अपना पहला गणेश जी का भजन ”ओमकारा” लेकर आया है जिसे एक सप्ताह पूर्व ”के म्यूजिक” के यूट्यूब पर चैनल रिलीज किया गया है जिसके सांग राइटर जानेमाने गीतकार और गायक धीरेन्द्र सिंह है जिसे गाया है प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक शंकर भट्टाचार्जी ने। गौरतलब बात यह है की एक सप्ताह में ही गणेश जी के इस भजन को के म्यूजिक” के यूट्यूब पर चैनल पर सवा लाख लोगो ने देख लिया है जो अपने आप में एक बड़ी बात है।
इस सॉंग को संगीत से एसबी अधिकारी ने सजाया है। के म्यूजिक के इस चर्चित गणेश जी के भजन के निर्माता प्रखर कुमार सिंह है। भजन ”ओमकारा” के गीतकार धीरेन्द्र सिंह ने बताया की गणेश जी का यह चर्चित भजन बॉलीवुड के जानेमाने लोगो द्वारा बनाया गया है जो बहुत ही अच्छा बना है जो तेजी से हिट हो रहा है। जिसे बहुत कम समय में ही k music के यूट्यूब पर चैनल पर सवा लाख से लाख से अधिक लोगो ने देखकर एक बड़ा रिकार्ड बना दिया जिसके लिए में सभी संगीत प्रेमियों और दर्शको का धन्यवाद करता हूँ।