केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 वायु सेना स्थल हिंडन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर दिनांक 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाली गई और इसके उपरान्त वायु सेना हिंडन के आवासीय क्षेत्र में साफ सफाई हेतु स्वच्छता श्रमदान किया गया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों के साथ अभिभावकों ने भी भाग लिया । प्रधानमंत्री जी के “कचरा मुक्त भारत” की परिकल्पना को साकार रूप देने के क्रम में 1 घंटे का स्वच्छता श्रमदान किया गया । ऐसे कार्यक्रम स्वच्छता के प्रति जागरूकता तो बढ़ाते ही हैं साथ ही विद्यार्थीयों में “स्वच्छता ही सेवा है” का भाव जगाते हैं। श्रमदान हम सभी का नागरिक कर्तव्य भी है। सभी को जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए ताकि हम सब जीवन में स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें ।