गाज़ियाबाद। माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच द्वारा 24 सितंबर को वसुंधरा, ग़ाज़ियाबाद में एक काव्य संध्या आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता देश के वरिष्ठ गीतकार व अभिनेता डॉ अशोक मधुप ने की मुख्य अतिथि रहे वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ चेतन आनंद एवं विशिष्ट अतिथि रहे सुप्रसिद्ध ग़ज़लकार रजनीश त्यागी 'राज'। कार्यक्रम का शानदार संचालन किया मंच की उपाध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध कवयित्री ममता लड़ीवाल ने। सर्वप्रथम माँ शारदे के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। माँ वीणापाणि की वंदना की वरिष्ठ कवयित्री वन्दना कुँअर रायज़ादा ने। मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण एवं पटका पहना कर संस्था के अध्यक्ष जगदीश मीणा, महासचिव डॉ मनोज कामदेव एवं कोषाध्यक्ष शोभा सचान ने स्वागत व अभिनंदन किया। आमंत्रित सभी रचनाकारों ने अपने -अपने अंदाज़ में काव्य पाठ कर समा बाँध दिया । डॉ अशोक मधुप, डॉ चेतन आनंद, वंदना कुँअर रायज़ादा, अनिल मीत, सुंदर सिंह, सुमित अग्रवाल, डॉ रजनीश त्यागी 'राज', रवि ऋषि, डॉ अवधेश तिवारी 'भावुक', सुरेंद्र रावत, पूनम सागर, पवन तोमर, गोपाल गुप्ता, जयप्रकाश रावत, सीमा सागर शर्मा, पूजा श्रीवास्तव, शोभा सचान, डॉ मनोज कामदेव, ममता लड़ीवाल एवं जगदीश मीणा सभी ने एक से बढ़कर एक गीत, ग़ज़ल, मुक्तक, छंद पढ़ कर कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की। आज प्रातः ही अपनी नश्वर देह त्यागने वाले वरिष्ठ गीतकार प्रमोद प्यासा को शृद्धाजंलि देते हुए कार्यक्रम में दो मिनिट का मौन रखा गया, साथ ही उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। कार्यक्रम के अंत में संस्था के महासचिव डॉ मनोज कामदेव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।