कानपुर 24.सितम्बर 2023 रविवार को अनमोलरत्न सेवा संस्थान (पंजी०) द्वारा हिन्दी पखवारा एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म जयन्ती के अवसर पर 29वाँ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्मान समारोह मर्चेन्ट चेम्बर, सिविल लाइन्स कानपुर में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्जवलन श्री गणेश प्रसाद गुप्ता (मयूर ग्रुप) ने किया। उसके पश्चात समारोह के स्वागताध्यक्ष श्री अमरनाथ मेहरोत्रा अध्यक्ष श्री रामगोपाल तुलस्यान, कार्यक्रम संयोजक संस्था सचिव डा0 राधेश्याम मिश्र ने आगत अतिथियों, मुख्य अतिथि मा० सत्यदेव पचौरी एवं अति विशिष्ट अतिथियों श्री अवध पाल सिंह यादव, श्री सलिल विश्नोई, मा० नीलिमा कटियार, मा० सुरेन्द्र मैथानी को शाल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। देश के सुप्रसिद्ध गीतकार श्री सोम ठाकुर, सम्मानित अतिथि श्री अजय मिश्र, प्रेम नारायन सोमानी, स्वागताध्यक्ष श्री अमरनाथ मेहरोत्रा समारोह अध्यक्ष डॉ० उमेश पालीवाल संस्थाध्यक्ष, श्री राम गोपाल तुलस्यान, संस्था सचिव डॉ० राधेश्याम मिश्र ने श्री श्याम प्रकाश देवपुरा (राजस्थान), ट्रू मीडिया के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति, श्री मफत लाल अग्रवाल, श्री जितेन्द्र पाल सिंह, श्री राजेश शर्मा, आर0एन0 मिश्र एडवोकेट, श्री विशाल अग्रवाल, डा० आर०के० अग्निहोत्री, श्री धर्म प्रकाश गुप्ता, श्री अशीष चान्दना, श्री अमित अग्रवाल, श्री डा० वी०एन० अचार्या, श्री श्री गोपाल तुलस्यान, श्री अनिल शरन गर्ग, श्री रमेश चन्द्र गर्ग, श्री नारेन्द्र ओमर, श्री हरीओम तुलस्याम, श्री मनीष जाखोदिया, श्री उमेश मिश्र, श्री सिद्धगोपाल प्रभाकर, श्री डा० सुषमा त्रिपाठी, श्री डा० राधा शाक्या, श्री रजीव मिश्रा, श्री गोपी ओमर वरेण्य अतिथि श्री सुनील कुमार गुप्ता, (मयूर ग्रुप), डॉ० बद्रीनारायण तिवारी, श्री अनिल नेमानी, डॉ० इन्द्र मोहन रोहतगी श्री प्रवीन नेमानी, डॉ० रवि कपूर (केज ज्वैलर्स), श्री राजीव भरतिया, श्री सुबोध अग्रवाल, श्री उमाशंकर गुप्ता (सी.ए.) श्री प्रशांत कंसल, श्री वीरेन्द्र दुबे, श्री मनोज गुप्ता, श्री सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, श्री महेश प्रसाद गुप्ता, श्री गोपाल दीक्षित, श्री विजय पाण्डेय, श्री सत्यनारायन नेवटिया, डॉ० ओम प्रकाश 'आनंद', श्री अखिलेश शुक्ला, डॉ० दीपक मालवीय, श्री सुरेश गुप्ता, श्री अनिल अग्रवाल, श्री वीरेन्द्र विश्नोई, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री राजेन्द्र कपूर, श्री राहुल दीक्षित, श्री दलपत जैन, श्री राजेश गुप्ता, श्री कौशल मिश्र, श्री कृपा शंकर त्रिवेदी, श्री ओमप्रकाश अग्रवाल, श्री आदित्य पोद्दार को शॉल, प्रतीक चिन्ह, माला, उत्तरीय, भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री सत्यदेव पचौरी ने अपने उदबोधन में कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है। कविता हमेशा समाज को जोड़ने का काम करती है। अतिथि विशिष्ट अतिथि श्री अवध पाल सिंह यादव साहित्य एवं आध्यात्म पर विचार व्यक्त किया। श्री सलिल विश्नोई, मा० नीलिमा कटियार, मा० श्री सुरेन्द्र मैथनी ने भी विचार व्यक्त किये। कवि सम्मेलन का शुभारम्भ माँ वाणी की वंदना से देश की सुप्रसिद्ध कवियित्री योग्यता चौहान ने किया और अन्तराष्ट्रीय कवयित्री डॉ० कीर्ति काले' ने पढ़ते हुए कहा जो सरहद पर जान की बाजी लगा गए। खुद सोए लेकिन औरो को जगा गए। देश के सुप्रसिद्ध गीतकार कार्यक्रम संयोजक डॉ० राधेश्याम मिश्र इस प्रकार अपने गीत को पढ़ा जो दुनिया का सिरजन हारा वही तुम्हारा एक सहारा संगी साथी जो भी तेरे है मतलबी स्वार्थी घेरे। अन्तरराष्ट्रीय गीतकार डॉ० सोम ठाकुर ने पढ़ा मेरे भारत की माटी है चंदन और अबीर । झाँसी से पधारी डॉ० सुमन मिश्रा ने पढ़ा जब से देखा रूप तुम्हारा ..... वैरागी मन डोल गया। बैंगलोर से पधारे डॉ० ज्ञानचन्द्र मर्मज्ञ ने इस प्रकार सुनाया सत्य को लिखने चला तो लेखनी घबरा गई। अन्य कवियों ने डॉ० शिव ओम अम्बर, श्री गोविन्द अक्षय, श्री ओम प्रकाश शुक्ल अज्ञात, डॉ० रचना उनियाल, श्री वासुदेव मिश्र 'लालबत्ती डॉ० अनिल बाजपेई आदि कवियों ने पाठ किया। कवि सम्मेलन का सफल संचालन विश्व प्रसिद्ध मंच संचालक डॉ० शिव ओम अम्बर ने किया, संस्था के 29वें काव्य समारोह के अवसर पर आगत कवियों को शाल प्रतीक चिन्ह, नारियल, माला, उत्तरीय एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया।