करोलबाग विधानसभा में कार्यरत एक प्रमुख संगठन करोलबाग नागरिक अधिकार मंच (रजि) द्वारा दिनाँक 28/09/2023 वीरवार को माँ भारती के लाडले सपूत शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह जी की जन्म जयंती पर रैगरपुरा गंगा मन्दिर मार्ग करोलबाग पर स्तिथ शहीदे आज़म की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजक श्री प्रवीण कुराडिया जी ने बताया कि हमारी संस्था इस प्रकार के अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन निरन्तर करती रहती है जिससे कि हमारी आने वाली युवा पीढ़ियों को यह अहसास रहे कि जिस आज़ाद हवा में हम सांस ले रहे हैं वह आज़ादी हमे हमारे महान शहीदों ने देश के लिये अपना बलिदान देकर दिलवाई है। इन महान व्यक्तियों को हमे याद रखना चाहिये इनके प्रति राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को कृतघ होना चाहिये । भूपेश गुप्ता ने बताया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री चिरंजीव मल्होत्रा जी. एम्बुलेंस मैन कॅरोना योद्धा ,श्री आदित्य मित्र जी एवं भाजपा देवनगर मण्डल अध्यक्ष श्री मदन खत्री जी, भाजपा पहाड़गंज मण्डल अध्यक्ष श्री गोपाल जी तथा करोलबाग विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।