*5 विशिष्ट साहित्यकारों को मिला शिखर सम्मान।
*कुल66 साहित्यकार हुए सम्मानित एवं पुरस्कृत।
*3 कलाकारों को मिला प्रतिभा सम्मान।
*5. जीवनदाताओं को प्राप्त हुआ तुलसी सेवा सम्मान
*18 नव प्रकाशित पुस्तकों का हुआ लोकार्पण
मथुरा। पं. हरप्रसाद पाठक -स्मृति साहित्य पुरस्कार समिति के रजत जयंती समारोह एवं तुलसी साहित्य संस्कृति अकादमी न्यास के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में भव्यता के साथ साहित्यकार सम्मान समारोह एवं पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
यह समारोह 24 सितंबर 2023को ब्रजभूमि मथुरा के सुप्रसिद्ध महाविद्यालय अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज, भूतेश्वर,मथुरा के सौजन्य से महाविद्यालय के मातृ कृपा प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ।
प्रथम सत्र का शुभारम्भ कार्यक्रम के अध्यक्ष अनेक राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त शिक्षाविद डॉ अनिल वाजपेयी, मुख्य अतिथि अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों द्वारा अलंकृत , वरिष्ठ बाल साहित्यकार श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी विशिष्ट अतिथि , लखनऊ से पधारीं वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती स्नेहलता ने माँ सरस्वती के साथ .पं.हरप्रसाद पाठक, योगीराज पं. श्री श्याम सुन्दर चतुर्वेदी 'श्याम', संत श्री ब्रजसंभारी दास एवं श्रीमती मायादेवी चतुर्वेदी की चित्र छवि पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
सर्वप्रथम ब्रजकला तारिका सुश्री सिमरन अरोड़ा द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की गई ।
तत्पश्चात माँ सरस्वती की नृत्यमयी वन्दना प्रियंका व गुंजन की टीम ने प्रस्तुत की। अकादमी का परिचय न्यास के उपाध्यक्ष श्री मूलचंद शर्मा 'निर्मल' एवं समिति का परिचय समिति के सचिव डॉ. दिनेश पाठक शशि ने प्रस्तुत किए।
शुभ मंगल गीत का गायन न्यास के सचिव डॉ. धनन्जय तिवारी द्वारा किया गया।
प्रथम सत्र में सर्वप्रथम वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ अनिल वाजपेयी एवं ख्यातिप्राप्त साहित्यकार , पटना बिहार से पधारे वरिष्ठ बाल साहित्यकार श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी, लखनऊ से पधारीं वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती स्नेहलता को शिखर सम्मान प्रदान किए गये।
ब्रजकला तारिका सुश्री सिमरन अरोड़ा द्वारा भरतनाट्यम की सुंदर प्रस्तुति देख दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रेक्षागृह को गुंजायमान कर दिया।
इसके बाद लखनऊ से पधारीं डॉ अमिता दुबे को श्री कीर्ति प्रकाश रस्तोगी-स्मृति पुरस्कार से अंगवस्त्र, सम्मान पत्र,स्मृति चिन्ह व3100/रुपए की धनराशि से पुरस्कृत किया गया।
लखनऊ के साहित्यकार डॉ आलोक दुबे व अजमेर के डा अखिलेश पालरिया को बाबूलाल जैन दिव्यकीर्ति-स्मृति सम्मान से अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह व 2500/रुपए धनराशि से सम्मानित किया गया।
केकड़ी (राज.) की श्रीमती विमला नागला व लखनऊ की श्रीमती नीलम राकेश को पं. हरप्रसाद पाठक स्मृति बाल साहित्य भूषण सम्मान में अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह व 2251/-रुपये की धनराशि से नवाजा गया।
तदोपरांत अकादमी द्वारा जबलपुर ( म. प्र.)की डॉ तनूजा चौधरी को श्रीमती माया देवी स्मृति सम्मान, श्रीमती जीरा देवी स्मृति सम्मान कानपुर के श्री रमेश दीक्षित रिषांक को श्री हृदया तिवारी स्मृति सम्मान तथा कथाकार श्रीमती शशि पाठक को श्रीमती सत्यवती स्मृति सम्मान से अलंकृत किया गया। उपरोक्त सभी को अंगवस्त्र,सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह के साथ 2100/- रुपए की धनराशि प्रदान की गई।
श्रीमती प्रतिभा जोशी अजमेर को श्रीमती धौरादेवी स्मृति सम्मान व रायबरेली के राजेन्द्र बहादुर सिंह राजन को श्रीधीरीसिंह धवल स्मृति सम्मान, आगरा के डा राजेन्द्र मिलन को ब्रजकवि श्री रामदयाल रावत 'दयाल'स्मृति सम्मान भोपाल की श्रीमती अनीता सक्सेना व बाराबंकी के श्री प्रताप नारायण मिश्र को शिवनारायण रावत स्मृति पुरस्कार, बुलंदशहर के डा अनूप सिंह श्री रमेश प्रसून को डॉ ओमप्रकाश श्रीवास्तव स्मृति पुरस्कार दिल्ली के श्री राजन पाराशर को श्री चंद्रपाल शर्मा 'रसिक स्मृति पुरस्कार से अलंकृत किया गया। इन सभी को अंगवस्त्र,सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह के साथ 1100/- रुपए की धनराशि प्रदान की गई। श्रीमती सत्यवती देवी स्मृति पुरस्कार में मथुरा की. संगीता शर्मा को अंगवस्त्र,सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह के साथ 500/- की धनराशि से पुरस्कृत किया गया।
अजमेर के श्री देशवर्धन सिंह को संत ब्रजसंभारी दास स्मृति सम्मान ।
डॉ रमेश आनंद आगरा, सुश्री श्रद्धा पांडेय गाजियाबाद, खीरी के श्री संत कुमार वाजपेई संत, डॉ अल्पना वर्मा भोपाल, श्रीमती नीना सिंह सोलंकी भोपाल, श्रीमती उषा सोनी भोपाल, को पं. हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य श्री से सम्मानित किया गया।
डॉ ब्रह्मानंद शर्मा मथुरा, श्रीमती विमला रस्तोगी दिल्ली, डॉ गोपाल शरण शर्मा वृंदावन-मथुरा, श्री मोहनलाल मोही वृंदावन-मथुरा,
*5 विशिष्ट साहित्यकारों को मिला शिखर सम्मान।
*कुल66 साहित्यकार हुए सम्मानित एवं पुरस्कृत।
*3 कलाकारों को मिला प्रतिभा सम्मान।
*5. जीवनदाताओं को प्राप्त हुआ तुलसी सेवा सम्मान
*18 नव प्रकाशित पुस्तकों का हुआ लोकार्पण
मथुरा। पं. हरप्रसाद पाठक -स्मृति साहित्य पुरस्कार समिति के रजत जयंती समारोह एवं तुलसी साहित्य संस्कृति अकादमी न्यास के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में भव्यता के साथ साहित्यकार सम्मान समारोह एवं पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
यह समारोह 24 सितंबर 2023को ब्रजभूमि मथुरा के सुप्रसिद्ध महाविद्यालय अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज, भूतेश्वर,मथुरा के सौजन्य से महाविद्यालय के मातृ कृपा प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ।
प्रथम सत्र का शुभारम्भ कार्यक्रम के अध्यक्ष अनेक राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त शिक्षाविद डॉ अनिल वाजपेयी, मुख्य अतिथि अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों द्वारा अलंकृत , वरिष्ठ बाल साहित्यकार श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी विशिष्ट अतिथि , लखनऊ से पधारीं वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती स्नेहलता ने माँ सरस्वती के साथ .पं.हरप्रसाद पाठक, योगीराज पं. श्री श्याम सुन्दर चतुर्वेदी 'श्याम', संत श्री ब्रजसंभारी दास एवं श्रीमती मायादेवी चतुर्वेदी की चित्र छवि पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
सर्वप्रथम ब्रजकला तारिका सुश्री सिमरन अरोड़ा द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की गई ।
तत्पश्चात माँ सरस्वती की नृत्यमयी वन्दना प्रियंका व गुंजन की टीम ने प्रस्तुत की। अकादमी का परिचय न्यास के उपाध्यक्ष श्री मूलचंद शर्मा 'निर्मल' एवं समिति का परिचय समिति के सचिव डॉ. दिनेश पाठक शशि ने प्रस्तुत किए।
शुभ मंगल गीत का गायन न्यास के सचिव डॉ. धनन्जय तिवारी द्वारा किया गया।
प्रथम सत्र में सर्वप्रथम वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ अनिल वाजपेयी एवं ख्यातिप्राप्त साहित्यकार , पटना बिहार से पधारे वरिष्ठ बाल साहित्यकार श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी, लखनऊ से पधारीं वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती स्नेहलता को शिखर सम्मान प्रदान किए गये।
ब्रजकला तारिका सुश्री सिमरन अरोड़ा द्वारा भरतनाट्यम की सुंदर प्रस्तुति देख दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रेक्षागृह को गुंजायमान कर दिया।
इसके बाद लखनऊ से पधारीं डॉ अमिता दुबे को श्री कीर्ति प्रकाश रस्तोगी-स्मृति पुरस्कार से अंगवस्त्र, सम्मान पत्र,स्मृति चिन्ह व3100/रुपए की धनराशि से पुरस्कृत किया गया।
लखनऊ के साहित्यकार डॉ आलोक दुबे व अजमेर के डा अखिलेश पालरिया को बाबूलाल जैन दिव्यकीर्ति-स्मृति सम्मान से अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह व 2500/रुपए धनराशि से सम्मानित किया गया।
केकड़ी (राज.) की श्रीमती विमला नागला व लखनऊ की श्रीमती नीलम राकेश को पं. हरप्रसाद पाठक स्मृति बाल साहित्य भूषण सम्मान में अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह व 2251/-रुपये की धनराशि से नवाजा गया।
तदोपरांत अकादमी द्वारा जबलपुर ( म. प्र.)की डॉ तनूजा चौधरी को श्रीमती माया देवी स्मृति सम्मान, श्रीमती जीरा देवी स्मृति सम्मान कानपुर के श्री रमेश दीक्षित रिषांक को श्री हृदया तिवारी स्मृति सम्मान तथा कथाकार श्रीमती शशि पाठक को श्रीमती सत्यवती स्मृति सम्मान से अलंकृत किया गया। उपरोक्त सभी को अंगवस्त्र,सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह के साथ 2100/- रुपए की धनराशि प्रदान की गई।
श्रीमती प्रतिभा जोशी अजमेर को श्रीमती धौरादेवी स्मृति सम्मान व रायबरेली के राजेन्द्र बहादुर सिंह राजन को श्रीधीरीसिंह धवल स्मृति सम्मान, आगरा के डा राजेन्द्र मिलन को ब्रजकवि श्री रामदयाल रावत 'दयाल'स्मृति सम्मान भोपाल की श्रीमती अनीता सक्सेना व बाराबंकी के श्री प्रताप नारायण मिश्र को शिवनारायण रावत स्मृति पुरस्कार, बुलंदशहर के डा अनूप सिंह श्री रमेश प्रसून को डॉ ओमप्रकाश श्रीवास्तव स्मृति पुरस्कार दिल्ली के श्री राजन पाराशर को श्री चंद्रपाल शर्मा 'रसिक स्मृति पुरस्कार से अलंकृत किया गया। इन सभी को अंगवस्त्र,सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह के साथ 1100/- रुपए की धनराशि प्रदान की गई। श्रीमती सत्यवती देवी स्मृति पुरस्कार में मथुरा की. संगीता शर्मा को अंगवस्त्र,सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह के साथ 500/- की धनराशि से पुरस्कृत किया गया।
अजमेर के श्री देशवर्धन सिंह को संत ब्रजसंभारी दास स्मृति सम्मान ।
डॉ रमेश आनंद आगरा, सुश्री श्रद्धा पांडेय गाजियाबाद, खीरी के श्री संत कुमार वाजपेई संत, डॉ अल्पना वर्मा भोपाल, श्रीमती नीना सिंह सोलंकी भोपाल, श्रीमती उषा सोनी भोपाल, को पं. हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य श्री से सम्मानित किया गया।
डॉ ब्रह्मानंद शर्मा मथुरा, श्रीमती विमला रस्तोगी दिल्ली, डॉ गोपाल शरण शर्मा वृंदावन-मथुरा, श्री मोहनलाल मोही वृंदावन-मथुरा,