मेरी हिन्दी मेरी शान" का सफल आयोजन संपन्न
September 15, 2023
0
गाज़ियाबाद। पथगामिनी साहित्यिक सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था की गाज़ियाबाद इकाई की पंचम काव्य गोष्ठी "मेरी हिन्दी मेरी शान" का आयोजन दिनांक 14 सितम्बर 2023 वीरवार को रोज पार्क, शालिमार गार्डन, ग़ाज़ियाबाद में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पहार अर्पित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। बीनू सिंह की मधुर वाणी के साथ सभी ने माँ सरस्वती वीणा वादिनी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उषा श्रीवास्तव "उषाराज" के कुशल संचालन में इकाई की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव के सभी अतिथियों के अभिनंदन के पश्चात उषा श्रीवास्तव उषाराज के संचालन ने कार्यक्रम को अंत तक क्रमवार जारी रखा जिसके लिए उनका हार्दिक धन्यवाद। ट्रू मीडिया चैनल के प्रमुख ओमप्रकाश प्रजापति की अध्यक्षता, ट्रू मीडिया महिला काव्य मंच की अध्यक्षा गीतांजलि नीरज अरोड़ा गीत और प्रख्यात गजलकार जगदीश मीणा के विशेष सान्निध्य ने गोष्ठी को चरम पर पहुँचा दिया। ट्रू मीडिया से ओमप्रकाश प्रजापति ने हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के अभियान को देशव्यापी बनाने की योजना दी। आयोजन में आए प्रत्येक सदस्य का हार्दिक आभार। पथगामिनी गाजि़याबाद इकाई की कार्यकारिणी और सभी सदस्य आप सभी के आभारी है, गोष्ठी में सभी उपस्थित रचनाकारों ने अपना काव्य पाठ किया और अंत तक बने रहे। उषा श्रीवास्तव “उषाराज”, अर्चना झा, बबली सिन्हा वान्या, डॉ सरिता गर्ग “सरि”, कुमारी ममता, सुप्रिया सिंह “वीणा”, शालिनी शर्मा, सुकृति श्रीवास्तव “विभा”, पूजा श्रीवास्तव, सीमा भड़ाना ने अपने काव्य पाठ से उपस्थित श्रोताओं को काव्य रस से सरावोर कर दिया । उपाध्यक्ष बीनू सिंह जी की भक्तिमय प्रस्तुति ने गोष्ठी को चरम पर पहुँचा दिया। पथगामिनी की कार्यकारिणी से अध्यक्ष संध्या सेठ, उपाध्यक्ष बीनू सिंह, सचिव गीतांजलि जादौन मौजूद रहे । संस्थापिका मंजुला श्रीवास्तव जी की ओर से संध्या सेठ, अध्यक्ष गाजि़याबाद इकाई ने धन्यवाद ज्ञापन पेश किया।