आज़ दिनांक 5 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े में नेत्र दान जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी द्वारा पूर्वी दिल्ली के रामनगर विस्तार शाहदरा स्थित आक्सफोर्ड माडर्न पब्लिक स्कूल में 'नेत्र दान महादान' विषय पर एक चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ पूर्व उप शिक्षा निदेशक श्री एम पी एस दांगी जी एवं श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जस्सको सचिव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर श्री दांगी जी ने अपने संबोधन में देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश में अंधता निवारण के लिए हम सभी को नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए। डॉ श्राफ चैरिटी आई अस्पताल दरियागंज नई दिल्ली के आई बैंक पदाधिकारी श्री रमेश जी ने अपने संबोधन में बताया कि मनुष्य की मृत्यु हो जाने पर उसके परिजनों को आई बैंक को फोन नं -------- पर नेत्र दान की सूचना देनी चाहिए ताकि मृतक की आंखों से किसी की अंधेरी दुनिया को रोशन किया जा सके। एक स्वस्थ कोर्निया द्वारा दो व्यक्तियों की अंधता निवारण संभव है। इस अवसर पर दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन ने अपनी कविता के माध्यम से नेत्र दान की अपील की -
नेत्र दान का करके संकल्प फार्म तू जल्दी भर दे।
किसी की अंधेरी दुनिया को रोशन तू जल्दी कर दे।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को नेत्र दान जागरूकता अभियान मेडल एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर आक्सफोर्ड माडर्न पब्लिक स्कूल के संस्थापक श्री कुलदीप त्यागी जी ने आयोजक मंडल का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की।