गाजियाबाद। गोविन्दपुरम स्थित गौड़ होम्स अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन की ओर से गौड़ होम्स सोसाइटी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध कवियों ने अपनी कविताओं से कड़ाके की ठंड में श्रोताओं में देशभक्ति का जोश जगाया। प्रख्यात कवि सत्यपाल सत्यम की अध्यक्षता में हुए कवि सम्मेलन में कवि बी.पी. सिंह ‘मिलिंद’, युवा कवि चिराग जैन, डॉ. अनिल बाजपेई, कवयित्री मनीषा शुक्ला, रजनी सिंह ‘अवनी’ और डॉ. चेतन आनंद ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। कवि सम्मेलन का सफल एवं सशक्त संचालन चिराग जैन ने किया। जबकि कार्यक्रम संयोजक प्रख्यात कवि डॉ. चेतन आनंद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, गाजियाबाद के पूर्व मेयर आशु कुमार वर्मा सहित कवियों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन से की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मुरादनगर राजीव त्यागी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धौलाना संतोष यादव, पूर्व पार्षद हिमांशु लव, बॉलीवुड स्टार निशिकांत दीक्षित, श्योपाल चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार दीपक भाटी, लोकेश राय, माईल स्टोन हाउंसिंग सोसाइटी अध्य्क्ष राजेश्वर चौधरी, उमाकांत दीक्षित, रजत तलवार, सरदार गुरुदेव सिंह मल्होत्रा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों एवं कवियों को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शॉल, गुलदस्ते और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल त्यागी, उपाध्यक्ष शांति सिंह, सचिव कृष्ण बिष्ट, सहसचिव घनश्याम सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह, सहकोषाध्यक्ष संजय गोयल, सदस्य एडवोकेट मनेन्द्र कुमार, शिवम पांडेय, ललित कुमार एवं प्रियंका चौधरी ने सभी को सम्मानित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल त्यागी ने सभी आमंत्रित कवियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि लगभग 8 वर्षों बाद गौड़ होम्स सोसाइटी में इस प्रकार का कवि सम्मेलन आयोजित होना गर्व की बात है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाओं को क्रियान्वित करने का वादा किया।
