दिल्ली-एन०सी०आर के गाज़ियाबाद में स्थित काईट मानद विश्वविद्यालय में 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संपूर्ण परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर दिखाई दिया तथा हर ओर राष्ट्रीय गौरव का वातावरण व्याप्त रहा।
समारोह की शुरुआत काईट के प्रबंधन सदस्यों, श्री सरीश अग्रवाल जी (अध्यक्ष), श्री जी. डी. जैन (कोषाध्यक्ष), श्री ए. एन. गुप्ता जी एवं सुश्री विहाना गुप्ता, विश्वविद्यालय के कार्यकारी निदेशक डॉ. मनोज गोयल, निदेशक–अकादमिक, श्री आदेश कुमार पांडेय, डीन - छात्र कल्याण, डॉ. अनुराग गुप्ता तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा विधिवत ध्वजारोहण के साथ की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर परमाणंद जी (कार्यकारी निदेशक) रहे।
समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को स्टार एम्प्लॉयी अवार्ड, एस-बैंड अवार्ड तथा ए०आई०सी०टी०ई अवार्ड के माध्यम से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान हेतु यंग द्रोणाचार्य अवार्ड एवं लॉन्ग सर्विस अवार्ड, जबकि कर्मचारियों को उनकी दीर्घकालिक एवं निष्ठापूर्ण सेवाओं के लिए लॉन्ग सर्विस अवार्ड प्रदान किए गए।
इस अवसर पर एनसीसी रैंक सेरेमनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स को उनके अनुशासन, समर्पण एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
नृत्य एवं संगीत क्लब के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत एवं नृत्य कार्यक्रम समारोह का प्रमुख आकर्षण रहे, जिन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों एवं दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में डीन - छात्र कल्याण द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इसके उपरांत विश्वविद्यालय के प्रांगण में छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा तिरंगे के साथ भव्य मार्च पास्ट का आयोजन किया गया, जिसने सभी के मन में राष्ट्रप्रेम, एकता एवं अनुशासन की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने एकजुट होकर देश की एकता, अखंडता एवं प्रगति के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई।
