दिनांक 14 जनवरी 2026 को पी एच डी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली एवं इफको अध्यक्ष श्री दिलीप संघानी जी की अध्यक्षता में एक नेशनल कोआपरेटिव वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ योगेन्द्र यादव जी द्वारा टिकाऊ खेती में इफको निर्मित नेनो उत्पादों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। डॉ योगेन्द्र यादव जी,विपणन निदेशक इफको द्वारा बहुत ही सरल शब्दों में प्रासंगिक एवं कृषि उपयोगी जानकारी दी गई जिसका सदन द्वारा तालियां द्वारा स्वागत किया गया। प्रश्नोत्तर काल में इफको उत्पादों से सम्बंधित प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर डॉ योगेन्द्र यादव जी द्वारा दिए गए। जिसे सदन द्वारा वैरी हैल्दी डिस्कशन की संज्ञा दी गई। कार्यक्रम को माननीय श्री तरुण भार्गव जी, सीनियर जनरल मैनेजर इफको एवं श्री ज्योति स्वरूप फाउंडर निदेशक उन्नति मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसायटी लि द्वारा संयुक्त रूप से को-चेयर किया गया।
Building PACS Led Smart Cooperatives for a viksit Bharat @ 2047 थीम पर आधारित नेशनल कोआपरेटिव वर्कशॉप के अंत में सभी प्रतिष्ठित वक्ताओं को शील्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि के संस्थापक सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जी एवं सारनदीप कोआपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट सोसायटी लि के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी को शील्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में पी एच डी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के टीम की भूमिका की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
सीनियर सेकेट्री श्री श्री रूपेश पांडेय जी द्वारा एक ही रात में कार्यक्रम अध्यक्ष श्री दिलीप संघानी जी के जीवन पर अति सुन्दर डोक्युमेंटरी तैयार करने के लिए दिल खोलकर सराहना की गई। सदन द्वारा इस डोक्युमेंटरी को केश स्टडी के रूप में अग्रसरित करने की शिफारिश की गई। आयोजन में परोसे गए लजीज भोजन एवं भव्य एवं दिव्य व्यवस्था के लिए पी एच डी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की सभी प्रतिभागियों द्वारा ध्वनिमत से सराहना की गई।
पी एच डी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित भव्य एवं दिव्य नेशनल को -आपरेटिव्स वर्कशॉप में जय श्री शारदा कोआपरेटिव टी सी सोसायटी सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन सम्मानित
January 16, 2026
0
