शालीमार गार्डन, गरिमा गार्डन एमआर हुंडई के मैन वजीराबाद रोड साहिबाबाद गाजियाबाद में स्थित स्वामी नंदलाल जी अस्पताल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस व 22 वीं वर्षगांठ पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर अश्विनी कुमार पंडिता ने बताया अस्पताल पिछले 21 वर्षों से शालीमार गार्डन गरिमा गार्डन में अपनी सेवा दे रहा है गरीब मजदूर लोगों का बहुत ही कम दर पर इलाज कर रहा है जिसमें भर्ती की सुविधा से लेकर एक्स-रे ,ई सी जी अल्ट्रासाउंड, डेंटिस्ट व सभी ऑपरेशन जैसे नॉर्मल डिलीवरी, सिजेरियन, अपेंडिक्स, हाइड्रोसील, हर्निया, ऑतो का ऑपरेशन पित्त की थैली, का ऑपरेशन गुर्दे की पथरी, कैंसर, का ऑपरेशन हड्डियों के ऑपरेशन फिजियोथैरेपी व दांतों की सभी जांच बहुत ही कम दरो पर किए जाते हैं सोमवार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर व अस्पताल की 22वीं वर्षगांठ पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें हड्डियों के डॉक्टर, आंखों के डॉक्टर, पेट के डॉक्टर, छाती के डॉक्टर, आंख नाक कान गले के डॉक्टर, स्त्री रोग विशेषज्ञ,, लेप्रोस्कोपिक सर्जन, जनरल सर्जरी, शुगर व, हृदय रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, त्वचा एवं योन रोग विशेषज्ञ, डॉ वार्ष्णेय,डॉ बी एस यादव, डॉ डी आर अग्रवाल, डॉ दीपा अग्रवाल, डॉ कुसुम गुप्ता, डॉ दीपक पंडित, डॉ ललित जैन, डॉक्टर धर्, डॉ शिवम्, सहित ओटी स्टाफ नर्सिंग स्टाफ, सभी डॉक्टरो की टीम निशुल्क शिविर में मौजूद रही आसपास के क्षेत्र से लगभग 1000 , जरूरतमंद लोगों ने निशुल्क दवाइयां व खून की जांच एक्स-रे स्क्रीनिंग में शिविर का लाभ उठाया शिविर में आए सभी मरीज व मरीजों के परिजनों के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब और असहाय मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना था शिविर के माध्यम से कैंसर रोग हृदय रोग नशे से बचाव और शराब के सेवन से संबंधित बीमारियों की जागरूकता करना था
स्वामी नंदलाल जी हॉस्पिटल प्रा, लि, में 22 वीं वर्षगांठ 26 जनवरी को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
January 27, 2026
0
पत्रकार वीरेन्द्र सिंह
