दिल्ली: विकास मिश्र
अखिल भारतीय काव्य मंच मुंबई संस्था द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन क्रिएटिव अनलॉक द्वारका,नई दिल्ली में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। आमंत्रित अतिथियों, कवियों एवं विशिष्ट व्यक्तियों ने मिल-जुलकर माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनका विधिवत पूजन किया तथा साथ- ही-साथ दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात शुभ्रा पालीवाल ने माँ सरस्वती की वंदना करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। लोकप्रिय कवयित्री प्रेरणा सिंह ने कार्यक्रम का शानदार संचालन किया। वरिष्ठ कवि डॉ. ओंकार त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मॉडल एवं समाज सेविका मीनू कुमार मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुईं।विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि डॉ. गोविंद गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी एवं राजनेता अरुण शर्मा उर्फ लक्की हिंदुस्तानी, वरिष्ठ कवि विवेक कवीश्वर ,वरिष्ठ कवि मोहन द्विवेदी,वरिष्ठ कवयित्री डॉ वर्षा महेश एवं वरिष्ठ कवयित्री अनुराधा पाण्डेय आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में शामिल होकर काव्य पाठ करने वाले कवियों एवं कवयित्रियों में लोकप्रिय कवयित्री एवं संचालिका नलिनी राज"मौसम", लोकप्रिय कवयित्री कवयित्री सीमा रंगा इंद्रा ,वरिष्ठ शायर संजीव जैन "नादान" लोकप्रिय कवयित्री डॉ उषा श्रीवास्तव "उषाराज", मॉडल एवं कवयित्री वाटिका नौरियाल, लोकप्रिय कवि डॉ राजेश श्रीवास्तव राज, वरिष्ठ कवि व आलोचक प्रोफेसर सुशील द्विवेदी,वरिष्ठ कवयित्री डॉ वर्षा सिंह,लोकप्रिय कवि हेमंत अग्रवाल,लोकप्रिय कवि एवं चित्रकार पंकज कुमार तिवारी,जनप्रिय कवि व शायर नवीन बग्गा,युवा कवयित्री अनन्या पहाड़ी,फिरोजाबाद से पधारे युवा शायर अखिल शायर, ओज के शानदार कवि हरियाणा गौरव सुनील शर्मा,लोकप्रिय कवि कविश्री रोशन पुरोहित,हास्य कवि देवेश मिश्रा "निर्मल" श्रृंगार की लोकप्रिय कवयित्री ऋचा मिश्रा "रोली" वरिष्ठ कवयित्री व छंदकारा डॉ अनुराधा पाण्डेय, लोकप्रिय शायर सचिन परवाना,लोकप्रिय कवयित्री बबिता पाण्डेय,लोकप्रिय कवयित्री मणि अभय मिश्रा,लोकप्रिय कवयित्री सविता सिंह "शमा" युवा शायर रोहित पाण्डेय,वरिष्ठ कवयित्री एवं संचालिका पूनम मल्होत्रा,वरिष्ठ साहित्यकार व संस्थापक अंजनी द्विवेदी "अनमोल" संस्था सचिव,प्रवक्ता जनप्रिय हास्य-व्यंग्य कवि व संचालक विकास मिश्र "सागर" आदि प्रमुख रहे।अन्य आमंत्रित अतिथियों व स्नेहीजनों के रूप मे कालका जी मंदिर के पुजारी परम पूज्य महंत गणेश भारद्वाज जी, बेटियाँ ग्रुप एवं कथा कुंज साहित्य सेवा परिषद के फाउंडर मुकेश कुमार पटेल,कोषाध्यक्ष हरेंद्र कुमार,रोहित राजपूत,दीपक कुमार, सुभाष पाण्डेय तथा सभागार संचालिका गिरिका बत्रा आदि शामिल हुए। सभी आमंत्रित अतिथियों, कवियों व स्नेहीजनों को संस्था द्वारा अंग वस्त्र,शाल,माला व मोमेंटो (स्मृति चिह्न) देकर सम्मानित भी किया गया। संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रो अंजनी द्विवेदी अनमोल ने सभी साहित्यकारों,कवियों, कवयित्रियों,सुधि श्रोताओं,दर्शकों तथा कार्यक्रम में किसी भी प्रकार से अपना सहयोग प्रदान करने वाले सभी स्नेहीजनों की सराहना करते हुए उन्हें बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दीं, साथ उन सभी के प्रति कृतज्ञता सहित आभार व्यक्त किया। अंजनी अनमोल जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप सभी ने मिलकर अपने काव्यपाठ और अपने सहयोग के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चाँद लगा दिया। इस शानदार और यादगार कार्यक्रम का शानदार संचालन प्रेरणा सिंह जी ने अपने सधे हुए एवं सटीक शब्दों,शायरियों,मुक्तकों एवं कविताओं के माध्यम से किया। उनकी भाषा शैली बहुत ही उच्च कोटि की थी। सभी कवियों को काव्य पाठ के लिए आमंत्रित करने के लिए विशेष पंक्तियाँ पढ़ना, उनकी ये बात सभी को बहुत पसंद आई। अंत में अंजनी द्विवेदी जी ने अपने अंतिम वक्तव्य में सभी कवियों को शानदार काव्यपाठ के लिए बहुत-बहुत बधाइयाँ दीं और साथ ही उन्होंने सभी को भविष्य के लिए दिली शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि आप सभी ने मेरे और विकास मिश्र सागर के आह्वान पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहर्ष अपनी सहमति व स्वीकृति प्रदान की,उसके लिए मैं आप सभी को बड़े ही आदर और सम्मान के साथ सस्नेह सादर प्रणाम करता हूँ। सभी कवियों ने बड़ी मनमोहक एवं लाज़वाब रचनाएँ पढ़ीं,आप सभी का काव्यपाठ बहुत ही सराहनीय एवं शानदार रहा। प्रेरणा सिंह के शानदार संचालन तो शानदार था ही तथा बहुत ही अनुभवी,सटीक एवं सधा हुआ भी था।एक निश्चित समय में इतने लोगों का काव्यपाठ के लिए आमंत्रित करना ही उनके मजबूत व सुंदर संचालन को दर्शाता है। सभी के लिए विशेष शेर बोलना आपके उम्दा एवं सुंदर संचालन का प्रमाण है। आमंत्रित कवियों और कवयित्रियों में सभी का काव्यपाठ बहुत ही सराहनीय एवं शानदार था। सभी की रचनाएँ विविधतापूर्ण थीं। कार्यक्रम में अपनी रचनाओं के माध्यम से कवियों ने सभी प्रकार के रसों की बौछार की,फुहार छोड़ी। अंजनी द्विवेदी ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान करने वालीं क्रिएटिव अनलॉक की मालकिन गिरिका बत्रा जी के साथ-साथ संस्था के सभी पदाधिकारियों खासकर सचिव व प्रवक्ता विकास मिश्र "सागर" ममता बारोट,अर्पित मिश्र तेजस,अर्पित यादव,शिवांगी सिंह कृष्णबावरी, निर्भय झा निर्वाण,खुशी झा,अंजली श्रीवास्तव,मार्गदर्शक डॉ मंजू लोढ़ा,डॉ शोभा त्रिपाठी,श्री बाबा कानपुरी जी,संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ संगीता राज,प्रो रूबी सिंह,करुणानिधि राय,लक्ष्मी पाल,डॉ वर्षा महेश जी,अपने माता-पिता व बच्चों के साथ अपनी पत्नी उपमा द्विवेदी के प्रति भी कृतज्ञता सहित आभार व्यक्त किया। विकास मिश्र ने तकनीकी सहयोगी अर्पित और रोशन के प्रति आभार व्यक्त किया।अंजनी द्विवेदी ने कहा कि सभी की प्रस्तुति बहुत ही शानदार एवं सराहनीय रही।
