आज दिनांक 29 दिसंबर 2025 को दिल्ली की अग्रणी सहकारी समिति लि जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि दिल्ली के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कृभको के उपाध्यक्ष श्री चन्द्र पाल सिंह यादव जी के पुनः अंतर्राष्ट्रीय सहकारी संघ एशिया पैसिफिक अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी गई। मान्यवर को अभिनंदन पत्र भेंट कर प्रतिनिधि मंडल ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व जस्सको सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जी द्वारा किया गया। अपनी काव्यात्मक शैली में श्री सारन जी ने कुछ इस प्रकार कहा
आई सी ए चुनाव में जब उतरे डॉ अध्यक्ष,
झूम उठा हर बच्चा बंधु झूम उठा हर सक्स।
गांडीवधारी अर्जुन ने भेद दिया जैसे लक्ष,
कोलम्बो में 27 नवंबर को बने पुनः अध्यक्ष।
मात-पिता का रोशन किया नाम डॉ चंद्रपाल
हर बुन्देला बोल रहा तूने कर दिया कमाल
अंतर्राष्ट्रीय सहकारी वर्ष 2025 बना नव मिशाल
आरती उतार रही शारदे संघ नाल
इस अवसर पर पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर डी डी ए श्री श्याम लाल यादव जी ने डॉ चंद्रपाल सिंह यादव जी द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में निरंतर की जा रही विशिष्ट सेवाओं का उल्लेख किया। दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव बैंक के पूर्व उप महाप्रबंधक श्री आनन्द चौहान जी ने इस अवसर पर चौधरी दिलीप सिंह जी द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में रचे गए नव इतिहास की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उनके सुयोग्य सुपुत्र श्री सुखबीर सिंह पंवार जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
नव वर्ष 2026 के मंगलमय शुभारंभ पर डॉ चंद्र पाल सिंह यादव जी को हृदय की गहराई से शुभकामनाएं देते हुए जस्सको डायरेक्टर श्रीमती ममता कुमारी ने सहकार से समृद्धि की सार्थकता पर जोर दिया तथा आशा व्यक्त की कि आगामी वर्ष 2026 में डॉ चंद्रपाल जी मानव सेवा में नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
