गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स में श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर विद्यार्थियों ने विभिन्न श्रद्धामय कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी श्रद्धांजलि दी। छात्रा करिश्मा ने ‘मूल मंत्र’ का पाठ किया, भाषण और कविताएँ प्रस्तुत की गईं, जिनमें गुरु तेग बहादुर जी के प्रति आदर और सत्कार को प्रदर्शित किया गया। अलिशा ने सारगर्भित भाषण दिया। अदिति ने अपनी कविता में गुरु जी की शिक्षाओं के प्रति भक्ति और कृतज्ञता प्रकट की। मुस्कान ने गुरु जी के अटल संकल्प और बलिदान पर केंद्रित भाषण दिया। ध्रुव कुमार ने उनके नैतिक साहस और न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को प्रकाश में रखा। ओम प्रकाश ने भी भावपूर्ण कविता प्रस्तुत की। करिश्मा ने प्रभावशाली भाषण दिया। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख किया और बताया कि गुरु जी का अडिग साहस और निःस्वार्थ बलिदान आज के विद्यार्थियों के लिए किस प्रकार प्रेरणास्रोत है। संचालन अमित पाराशर ने किया।
