
पूर्वी दिल्ली के सामाजिक – सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विख्यात “आईपैक्स भवन” आई० पी० एक्स०, का द्विवार्षिक चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त श्री रमण लाल अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ | चुनाव में श्री सुरेश बिंदल के नेतृत्व में सम्पूर्ण टीम ने विजय प्राप्त की | भवन के प्रधान पद पर विधानानुसार महासंघ के अध्यक्ष व समाज सेवी तरुण गुप्ता जी मनोनीत रहे | वरिष्ठ उपप्रधान संस्थापक श्री सुरेश बिंदल, उपप्रधान श्री एल० सी० शर्मा, महामंत्री श्री मितिन गर्ग, मंत्री श्री मुकेश कुमार कौशिक, कोषाध्यक्ष श्री संजय गुप्ता टटीरी, मंत्री भवन श्री योगेन्द्र बंसल, भवन भंडारी श्री सतेन्द्र अग्रवाल, कार्यकारिणी में संस्थापक सदस्य श्रेणी से श्री अश्वनी वत्ता, संस्थागत श्रेणी से श्री गिरधारी लाल अग्रवाल, श्री मनोज पौदार कार्यकारिणी में श्री आलोक गर्ग, श्री अनूप कुमार अग्रवाल, श्री अर्पित अग्रवाल, श्री बी० एम० अग्रवाल, श्री चेतन गुप्ता, श्री जी० सी० गुप्ता, श्री सुरेश मित्तल, श्री उमेश कुमार गोयनका व श्री विकास बंसल चुने गए | इस अवसर आईपैक्स वैलफेयर सोसायटी का वार्षिक अधिवेशन का भी  आयोजन किया गया | जिसने माननीय प्रधान श्री तरुण गुप्ता ने निवर्तमान कार्यसमिति का धन्यवाद किया विशेष रूप से संस्थापक तथा अभी तक महामंत्री का दात्तिव निभा रहे श्री सुरेश बिंदल का धन्यवाद किया तथा आज्ञा प्रकट की नव निर्वाचित कार्य 
समिति भवन को नई उचाईयो पर ले जाएगी तथा समाज सेवी व सहकारिता क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी |