नई दिल्ली | दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, स्थित गीतांजलि हाल में 2 नवम्बर 2025 को युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच का 12वां अखिल भारतीय सहित्योत्सव, पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ | यह संस्था गत बारह वर्षों से हिंदी साहित्य सर्जकों को कथा, बाल साहित्य, व्यंग्य ,कविता, लघुकथा, आलोचना ,पत्रकारिता, इतिहास, रिपोर्ताज, हास्य -व्यंग्य सहित हिंदी साहित्य में समग्र लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित कर करती चली आ रही है | कार्यक्रम का शुभारम्भ सुश्री शारदा मदरा के सरस्वती स्तुति और मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के बाद सुश्री मिलन सिंह द्वारा युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के गीत का गायन किया गया | तत्पश्चात युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के पदाधिकारियों ने मंचस्थ अतिथियों को शाल, माला और सम्मान पत्र देकर स्वागत किया गया | सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर उपाध्याय ने सभी उपस्थित अतिथियों और पुरस्कार गृहीताओं का स्वागत किया और मनोज मिश्र कप्तान ने संस्था महासचिव की प्रगति रिपोर्ट सदन के समक्ष प्रस्तुत की | तत्पश्चात युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के वर्ष 2025 के शिखर सम्मान श्री शैलेंद्र कपिल की अध्यक्षता तथा डॉ. महेश दिवाकर, (मुख्य अतिथि) डॉ,विनोद प्रकाश गुप्ता, डॉ. विनय कुमार दास, डॉ, जय प्रकाश तिवारी एवं अरविन्द कुमार सिंह, सुश्री कुसुम भट्ट, श्री ओमप्रकाश प्रजापति,सुरेशपाल वर्मा ‘जसाला’ एवं श्री चन्द्र मणि ब्रह्मदत्त सभी अति विशिष्ट अतिथि गण के कर कमलों द्वारा प्रदान किये गए | इस वर्ष का ‘भारतेंदु हरिश्चंद्र शीर्षस्थ सम्मान (पुरस्कार राशि -11000/-रुपये) प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार कैन दिल्ली को, ‘महादेवी वर्मा शीर्षस्थ महिला लेखन सम्मान’ (पुरस्कार राशि -7100/-रुपये) श्रीमती मृदुला श्रीवास्तव, शिमला को, ‘श्रद्धेय डी पी चतुर्वेदी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान’ (पुरस्कार राशि 5100/- रुपये) कोटा राजस्थान के डॉ. प्रभात कुमार सिंघल को, ‘स्व.विनोद झा एवं आकाश झा स्मृति साहित्य सम्मान ’ (पुरस्कार राशि – 5100/- रुपये) इंदौर निवासी श्री चरण सिंह अमी को, ‘केदार नाथ शर्मा अमीर ख़ुसरो युवा सम्मान’ (पुरस्कार राशि 5100/- रुपये) प्रयागराज निवासी, डॉ.प्रभांशु कुमार को, देवेन्द्र शर्मा स्मृति मुंशी प्रेमचंद कथा सम्मान’ पुरस्कार राशि 5100/- रुपये) हैदराबाद, निवासी डॉ. रमा द्विवेदी को, उत्कृष्ट बाल साहित्य सृजन के लिये ‘श्रीमती कमलेश प्रशांत स्मृति बाल साहित्य सम्मान (पुरस्कार राशि5100/- रुपये) उत्तर प्रदेश के श्री लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को, तथा काव्य तथा हास्य-व्यंग्य विधा में उल्लेखनीय मौलिक सृजन के लिए प्रथम ‘अनूप श्रीवास्तव स्मृति हास्य -व्यंग्य’ (पुरस्कार राशि – 5100/- रुपये) दिल्ली निवासी डॉ. ब्रजपाल सिंह संत को शाल और पुष्पहार देकर प्रदान किया गया | इसके अतिरिक्त युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच की उत्तर प्रदेश इकाई ,लखनऊ को गत तीन वर्षों से युवा वर्ग में हिंदी साहित्य के प्रति अभिरुचि जगाने एवं हिंदी साहित्य के उन्नयन में उल्लेखनीय अवदान हेतु ‘सर्वश्रेष्ठ संस्था -सम्मान’ प्रदान किया गया, जिसे इसके अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह ‘श्रेयस’ अपनी इकाई के लिए ग्रहण किया | इस अवसर पर कई पुस्तकों का लोकार्पण भी हुआ जिनमें युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच की वार्षिकी -2025 , रामकिशोर उपाध्याय के प्रेम-कहानी संग्रह ‘लालटेन’, शैलेन्द्र कपिल के कविता संग्रह ‘पत्थर से उभरे अवतार’, कुसुम भट्ट के कहानी संग्रह ‘जोगणी’, मिलन सिंह के चारू संग्रह चितरंजिनी तथा शारदा मदरा के गीत संग्रह -असावरी एवं उपन्यास जीवन की विजय के डॉ.वीरेन्द्र कुमार चन्द्रसखी कृत हिंदी अनुवाद उल्लेखनीय है | कार्यक्रम में एक साहित्यिक परिचर्चा भी आयोजित की गई है, जिसमें डॉ. महेश दिवाकर, डॉ. विनय कुमार दास, डॉ, जय प्रकाश तिवारी एवं श्री अरविन्द कुमार सिंह ने मुख्य वक्तव्य दिया | सभी अतिथियों ने युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच द्वारा किए जा रहे हिंदी साहित्य के प्रचार -प्रसार के कार्यों की भूरि -भूरि प्रशंसा की, कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश शुक्ल, डॉ.पवन विजय और काव्य गोष्ठी का शानदार सञ्चालन विवेक चौहान ने किया | श्री विजय प्रशांत ने इस समारोह में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया |
