बफ्टा मुंगेर के सिने कलाकार आज नम आँखों से सुपर स्टार धर्मेंद्र को श्रद्धांजली देकर उनके फ़िल्मों को याद किया। बिहार फिल्म ऐंड टेलीवीज़न आर्टिस्ट एसोसिएशन ट्रस्ट के फाऊंडर प्रेसीडेंट हीरो राजन कुमार ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा सुपर स्टार धर्मेंद्र जी को मैं एक महान कलाकार के रूप में जानता हूं,एक छोटे से गाँव से निकलकर मुंबई की चमकती दुनिया तक पहुँचने की उनकी यात्रा हर उस इंसान की कहानी है जो सपने देखने और उन्हें पूरा करने पर भरोसा रखता है। गीतकार इक़बाल अहमद ने कहा धर्मेन्द्र ने संघर्ष किया, मेहनत की, और अपनी प्रतिभा से हिन्दी सिनेमा की ऊँचाइयों को छू लिया, मगर अपनी सफलता के चरम पर भी वह हमेशा एक सिंपल फ़ैमिली मैन बने रहे। बफ्टा के कोषाध्यक्ष मधुसूदन आत्मीय ने सुपस्टार की फ़िल्मों को याद करते हुए कहा 'शोले' में दोस्त, 'सत्यकाम' में बेटा, तो 'अपने' में पिता का रोल करते हुए उन्होंने हमें कभी हँसाया, कभी रुलाया तो कभी सोचने पर मजबूर भी किया।
'चुपके-चुपके' जैसी पारिवारिक कॉमेडी फ़िल्मों ने उन्हें आम और ख़ास सबका फ़ेवरिट बना दिया था। सीनियर कलाकार बलवंत शर्मा ने अपने अंदाज में कहा धर्मेन्द्र मन से भी एक सच्चे राष्ट्रवादी थे। देश, संस्कृति और समाज से उनका जुड़ाव हमेशा उनके व्यक्तित्व और फ़िल्मों में झलकता था। कलाकार शिवानी कुमारी, डिम्पल वर्मा, कल्पश्वनी, इंतजार ने अपने सुपस्टार को दिल से याद किया अंत में मुंगेर के हीरो राजन कुमार ने आए हुए कलाकारों का धन्यवाद करते हुए कहा सिने स्टार धर्मेंद्र जी की मुस्कान, उनका सौम्य स्वभाव, और उनका प्रेरणादायक सफर हमेशा याद रखा जाएगा।
