वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई व पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित
November 20, 2025
0
पूर्वी दिल्ली। श्री गोवर्धन विद्या निकेतन में 19.11.2025 को रानी लक्ष्मी बाई जी की (197) जयंती, श्रीमती इंदिरा गांधी की (108)वी जयंती पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विद्यालय प्रबंधक विष्णु दत्त शर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता रानी, अध्यापिकऔ के द्वारा दीप प्रज्वलित, पुष्पांजलि अर्पित कर दोनों वीरांगनाओं को विनम्र श्रद्धांजलि दी। श्री गोवर्धन विद्या निकेतन प्रबंधक विष्णु दत्त शर्मा ने इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई और श्रीमती इंदिरा गांधी के जीवन चरित्र पर तथा श्रीमती संगीता रानी ने अपनी भावांजलि प्रकट की। इस अवसर पर लक्ष्मी बाई जी के जीवन चरित्र को स्वर्णिम अक्षरों में अपने शब्दों से सम्मानित गाथा कहने वाली कवयित्री सुभद्रा चौहान को भी श्रद्धांजलि दी गई। खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी, सन 57 में वह तलवार पुरानी थी खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी। अपने शौर्य और असाधारण कौशल से भारत की वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली महान वीरांगना, अमर देशभक्त महारानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन एवं सादर श्रद्धांजलि। पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, अजेय संकल्प, निर्णायक नेतृत्व और राष्ट्रहित में इतिहास-निर्माता दृष्टि रखने वाली स्व. इंदिरा गांधी जी की जयंती पर विनम्र नमन। देश की एकता-अखंडता के संरक्षण, आम जनता के सशक्तिकरण और भारत की वैश्विक स्थिति को मजबूत करने हेतु किए गए उनके असाधारण योगदान आज भी हर भारतीय को प्रेरित करते हैं विद्यालय के बच्चों ने श्रीमती इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित राष्ट्र के महान नायकों का आभार प्रकट कर, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
