दिल्ली, वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के क्ले वन ग्रैंड बैंक्विट हॉल में, 15 नवंबर 2025 को सेवानिवृत डाक कर्मियों ने अपना तीसरा मंगल मिलन समारोह आयोजित किया। इस मिलन समारोह में डाक विभाग से सेवानिवृत हुए 90 से अधिक डाक कर्मियों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी भागीदारी निभाई।समारोह में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ही नहीं, आसपास के कई अन्य राज्यों से सेवानिवृत्त डाक कर्मी शामिल हुए।
इस मंगल मिलन समारोह की मंडली के सूत्रधार -श्री रूपचंद जी रहे।सेवाकाल के दौरान उनके सहकर्मी रहे कई अन्य डाक कर्मियों ने इस कार्य में उनका सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन, श्री विनोद पाराशर व श्री दमनेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मंचासीन अतिथितों में श्री ओ. एस. वीरवाल,श्री नंद लाल शर्मा व समाजसेवी व लेखक श्री सूरज प्रकाश मनचंदा जी की विशेष उपस्थिती रही।आमंत्रित अतिथियों व कार्यक्रम में पहली बार उपस्थित हुए, वरिष्ठतम नागरिकों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर श्री ए.के.चावला ने महाभारत के प्रसंग को लेकर, एक भावपूर्ण रचना पढ़ी तथा श्री राजकुमार तथा श्री चंद्रभान ने भजन प्रस्तुत किये।
श्री सूरज प्रकाश मनचंदा ,श्री ओ.एस. वीरवाल तथा श्री वी.के.सिंह ने अपने वक्तव्य में वरिष्ठ जनों के लिए कई उपयोगी जानकारियां दीं। वरिष्ठ जनों की सामाजिक सांस्था 'एल्डली पीपल्स फोरम',' 'सिंगल सीनियर्स वेलफेयर ट्रस्ट' तथा 'रोशनाई' के श्री आर.के. अरोड़ा व श्रीमती चंपा कक्क्ड़ की भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थिति रही।'प्रेमाधार आयुर्वेदिक हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर' की डा.निधि ने उपस्थित वरिष्ठ जनों को स्वास्थ्य सम्बंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
कुछ लोगों ने उम्र के इस दौर में भी नृत्य व गायन का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम के अंत में, श्री के.सी.भारद्वाज ने शामिल हुए सभी अपने साथियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस तरह के आयोजन सभी के सहयोग से करने का आश्वासन दिया।
