आज दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि दिल्ली द्वारा लूथरा पार्क में एक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सोसायटी स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात समिति के कार्यालय प्रांगण की सफाई की गई। इस अवसर पर समिति सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा स्वच्छता के प्रति उनकी सोच "स्वच्छता ही सेवा" पर प्रकाश डाला गया। श्री सारन जी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा घोषित सेवा पखवाड़े का शुभारंभ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर को सहकारिता अधिनियम 2003 एवं नियम 2007 का पालन देश से गरीबी दूर करने का संकल्प लिया गया जबकि समापन 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष श्री शिव दत्त सिंह जी, उपाध्यक्ष श्री हरि सिंह वर्मा जी,पूर्व उप शिक्षा निदेशक डॉ एम पी एस दांगी जी, जस्सको डायरेक्टर श्री विजय सिंह, श्रीमती शारदा रानी, श्रीमती ममता कुमारी,श्री राम सिंह पाराशर, श्री गौरव त्यागी, वरिष्ठ एडवोकेट श्री आशीष कुमार, जस्सको प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया, श्री सोहन पाल, श्री आसबीर सिंह, सतेन्द्र कुमार, श्रीमती निशा शर्मा, सविता रानी, कुमारी डिम्पल,वीर सिंह सहित बड़ी संख्या में भाग लिया।