दिल्ली। 30 सितम्बर 2025। ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के अंतर्गत हिन्दू कॉलेज में संगनेरिया सभागार में स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अंजु श्रीवास्तव ने स्वयं उपस्थित होकर NSS स्वयंसेवकों तथा भौतिकी विभाग के छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। मंच पर उनके साथ NSS स्वयंसेवक — निशांत, अर्चिता, अर्पिता, शौर्य, खुशी, कुनाल, प्रकाम्या, गौरव और प्रिया — भी मौजूद थे, जिन्होंने सामूहिक रूप से स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने का संकल्प लिया।
प्राचार्या प्रो. श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यक्तिगत प्रयास ही सामुदायिक परिवर्तन का आधार हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता की आदतें अपनाएँ और समाज में आदर्श प्रस्तुत करें। कार्यक्रम ने छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और प्रतिबद्धता को मज़बूत किया तथा कॉलेज समुदाय की सामूहिक भागीदारी ने “स्वच्छ भारत” के लक्ष्य की दिशा में कदम बढ़ाने का संदेश दिया।
