"आंसू की कीमत केवल आंसू है" का विमोचन
October 06, 2025
0
दिल्ली, 5 अक्टूबर 2025 को दिल्ली के सरस्वती विहार स्थित कम्युनिटी सेंटर में रविवार को प्रगतिशील हिंदी साहित्य मंच के तत्वावधान में एक गरिमामय साहित्यिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध कवि आमोद कुमार के मुक्तक संग्रह “आँसू की कीमत केवल आँसू है” का लोकार्पण समारोह भव्यता और आत्मीयता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूव॔ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट श्री ओम सपरा ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय हिन्दी संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. महावीर सरन जैन (बुलन्दशहर) रहे। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सविता चड्ढा ने अपनी स्नेहिल उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ाई। समारोह का कुशल संचालन संयोजक श्री अर्पन अग्रवाल ने अपनी सहज और प्रभावशाली शैली में किया, जिससे पूरे आयोजन में ऊष्मा और रोचकता बनी रही। विमोचन के पश्चात हुए शानदार कवि गोष्ठी में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से पधारे अनेक नामचीन कवि एवं कवयित्रियों ने अपनी-अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं ने वातावरण को साहित्यिक रंगों से सराबोर कर दिया। मुख्य अतिथि डॉ. महावीर सरन जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आमोद कुमार का यह मुक्तक संग्रह भावनाओं की गहराइयों में उतरने का आमंत्रण है। इसमें जीवन के अनुभव, संवेदनाएँ और मानवीय पीड़ा के अनेक रूप देखने को मिलते हैं। वहीं, अध्यक्ष श्री ओम सपरा ने कहा कि आज के समय में जहाँ संवेदना दुर्लभ होती जा रही है, वहाँ ‘आँसू की कीमत केवल आँसू है’ जैसी कृतियाँ हमें मानवता की मूल भावना से जोड़ती हैं। अति विशिष्ट अतिथि डॉ.सविता चड्ढा ने कहा कि आमोद कुमार की रचनाएँ केवल शब्दों का सौन्दर्य नहीं, बल्कि हृदय की सच्ची अभिव्यक्ति हैं। उन्होंने कवि के उज्ज्वल साहित्यिक भविष्य की कामना की। ट्रू मीडिया के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति ने भी आँसू की कीमत केवल आँसू है की भूरी-भूरी प्रसंशा की, कार्यक्रम के अंत में कवि आमोद कुमार ने अपने संग्रह की कुछ चुनिंदा मुक्तकों का पाठ कर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। समारोह में उपस्थित श्रोताओं ने साहित्यिक संवाद की इस शाम को यादगार बताया। यह आयोजन न केवल एक पुस्तक विमोचन भर था, बल्कि यह कविता, संवेदना और अभिव्यक्ति का उत्सव बन गया जिसने उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति के मन को छू लिया।
Tags