आइपैक्स सोसायटी महासंघ व आइपैक्स भवन वैलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित दीपावली मंगल मिलन समारोह के सफल आयोजन सभी सहकारी बन्धुओ को बहुत-बहुत बधाई के साथ समारोह आइपैक्स भवन में आरम्भ हुआ बड़ी संख्या में सदस्य परिवार सहित पधारे डा० चेतन गुप्ता एवं ममता गुप्ता ने प्रवेश द्वार पर सभी का अंगवस्त्र से स्वागत किया इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा, विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री रवि नेगी, श्री कुलदीप कुमार, पार्षद शशि चांदना व पूर्व विधायक नसीब सिंह ने उपस्थित होकर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी |
सर्वप्रथम अतिरिक्त पंजीयक लेख राज जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का आरम्भ किया | उन्होंने दीपावली की बधाई के साथ घोषणा की कि 18 नवम्बर 2025 को अन्तराष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत ग्रुप हाउसिंग सोसायटीयो से सम्बंधित संगोष्ठी महासंघ के साथ आयोजित की जायेगी |
विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता जी ने ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी से संबंधित अपने विचार रखें और उसके समाधान के लिए जो प्रयास करने हैं उसके लिए महासंघ के साथ मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया विशेष रूप से बंद पड़े कूड़े स्थल (डलाव) का सदुपयोग पर अपने अनुभव साझा किया | सभी उपस्थित परिवारों को उपहार भेट किए गए एक शानदार जानदार संगीत नृत्य से युक्त आयोजित दीपावली मंगल मिलन समारोह का यादगार आयोजन किया गया |
इस अवसर पर प्रधान श्री तरुण गुप्ता, महामंत्री श्री मितिन गर्ग, कोषाध्यक्ष श्री गोपाल खन्ना, उप प्रधान श्री लख्मीचंद शर्मा, श्री बी० एम० दुआ, श्री प्रमोद अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक श्री अश्विनी वत्ता, विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता सहकारी बंधु श्री सुरेश बिंदल ने किया भवन मंत्री श्री योगेंद्र बंसल के अनुसार 180 परिवारों में कार्यक्रम में भाग लिया | इस अवसर पर सतेन्द्र अग्रवाल, विकास बंसल, संजय अग्रवाल, अनिल गोयल, कौशल अग्रवाल, राज यादव, पारूल गोयल, एम० रामा मूर्ति, शिखा दत्ता, अर्चना त्यागी, प्रदीप पुष्प, राजीव गुप्ता, डा० अंजली गुप्ता सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे |
सुरेश बिंदल