नेत्रदान पर जागरूकता हेतु दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि दिल्ली डॉ श्राफ चैरिटी आई होस्पीटल दरियागंज नई दिल्ली के सहयोग से दिनांक 25 अगस्त से 8 सितंबर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रामजस सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 1 दरियागंज नई दिल्ली में नेत्र देखभाल पर नेत्र बैंक प्रबंधक श्रीमती राखी जी के व्याख्यान एवं "नेत्र दान महादान" विषय पर एक कला प्रतियोगिता आयोजित कर की गई। तत्पश्चात 26 अगस्त से 7 सितंबर तक प्रतिदिन दिल्ली हैल्थ केयर के स्वयं सेवकों द्वारा सहकारी समितियों के सदस्यों, कर्मचारियों एवं आम जनता से मिल नेत्र दान की अपील की गई तथा शपथ पत्र भरवाए गए ।
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के समापन पर दिनांक 8 सितंबर 2025 को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि द्वारा एक ओनलाइन वैबीनार का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ डॉ सुशील कुमार विमल उपायुक्त स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार एवं डॉ राखी नथावत प्रबंधक नेत्र बैंक डा. श्राफ चैरिटी आई होस्पीटल दरियागंज नई दिल्ली के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डॉ विमल ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी प्रबंधन को बधाई दी तथा वेबीनार में प्रतिभागियों की संख्या बढ़ाने की सीख दी ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकें। डॉ राखी नथावत जी ने बताया कि नेत्र से कोर्निया अलग करना बहुत सरल प्रक्रिया है केवल प्रशिक्षित व्यक्ति ही इस कार्य को कर सकता है। इस समय भारत में 11 लाख लोग कोर्निया की प्रतीक्षा में हैं। जबकि अंधविश्वास एवं दूसरे कारणों से भारत में केवल 50 हजार कोर्निया ही मिल पाते हैं।
नेत्र दान पर श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जी की स्वरचित कविता ने कार्यक्रम को नई ऊंचाई प्रदान की।
"आओ सब मिल आज शपथ लें बंधु नेत्र दान की"......
पूर्व उप शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार डॉ एम पी एस दांगी जी ने अपने संबोधन में बताया कि नेत्र दान को महादान बताया गया है क्योंकि नेत्रदान द्वारा किसी की अंधेरी दुनिया को रोशन किया जा सकता है। डॉ अशोक कुमार तिवारी, मोदी नगर से श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी बताया कि नेत्र दान किसी भी आयु का व्यक्ति बी पी, शुगर से ग्रसित व्यक्ति भी कर सकता है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को नेत्रदान का संकल्प फार्म भरना चाहिए तथा इस विषय में अपने परिजनों को जानकारी देनी चाहिए ताकि मृत्यु के उपरांत छः घंटे से पूर्व नेत्रदान सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यक्रम में जस्सको प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया, श्री सोहन पाल, श्री आसबीर सिंह, श्रीमती निशा शर्मा, कुमारी डिम्पल ने भाग लिया।