आज दिनांक 24 अगस्त 2025 को जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि की वार्षिक आम सभा का आयोजन श्री शिव दत्त सिंह जी की अध्यक्षता में स्वर्ण कार धर्मशाला ज्योति नगर दिल्ली 93 में किया गया।
बैठक का शुभारंभ इफको के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ यू एस अवस्थी जी एवं कृभको के संयुक्त महाप्रबंधक श्री गजेन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में वर्ष 2024 -2025 में समिति दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। समिति सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा बैठक में समिति के वर्ष 2024-2025 के आय- व्यय, बेलेंस शीट एवं आडिट रिपोर्ट सर्वसम्मति से पारित की गई । समिति द्वारा सदस्यों की शेयरमनी पर 10 प्रतिशत लाभांश का घोषणा का सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। राम चरण सिंह साथी जी ने सहकारिता पर एक सुंदर कविता की प्रस्तुति दी। अपने संबोधन में डॉ यू एस अवस्थी जी ने कार्यक्रम की उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए जय श्री शारदा को आपरेटिव सोसायटी के सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर समिति द्वारा दो जरूरतमंद महिलाओं श्रीमती सुरेंद्री तथा श्रीमती सरस्वती को स्वावलंबन हेतु निःशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की गई। कार्यक्रम में डॉ यू एस अवस्थी जी का भव्य एवं दिव्य अभिनंदन किया गया।
दिल्ली सहकारी समितियां के सहायक पंजीयक माननीय श्री सुरेन्द्र नारंग जी,भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के कार्यकारी निदेशक श्री वेदप्रकाश सेतिया जी, राष्ट्रीय मत्स्य कोफैड के डायरेक्टर श्री शिवशंकर माहौर, राष्ट्रीय सहकारी शक्कर कारखाना महासंघ के सलाहकार श्री गिरीश चंद्र बत्रा जी, दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव यूनियन के महामंत्री श्री विजय मोहन जी, दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टर श्री आर पी साहू जी एवं दिल्ली की एक दर्जन सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। दिल्ली सहकारी समितियां के सहायक पंजीयक माननीय श्री सुरेन्द्र नारंग जी द्वारा समिति द्वारा वर्ष 2024-2025 में अर्जित 75.82 लाख रुपए के लाभांश को रेखांकित किया गया।श्री अतुल मुदगल के सुन्दर मंच संचालन एवं मोंटी के भक्ति गीत ने खूब तालियां बटोरी। बैठक के उपरांत सभी प्रतिभागियों ने लजीज भोजन का आनंद लिया। सभी प्रतिभागियों द्वारा जस्सको प्रबंधक मंडल को बधाई दी गई।