आज दिनांक 6 जुलाई 2025 को भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस एवं सहकारिता मंत्रालय का पांचवां स्थापना दिवस का आयोजन डॉ बिजेंद्र सिंह वाइस चेयरमैन भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय सहकारिता मंत्री दिल्ली सरकार श्री रविन्द्र सिंह इन्द्राज जी के कर-कमलों द्वारा किया गया। जिन्होंने सभी सहकारी बंधुओं से सहकारिता का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का मंत्र फूंका।उनका ओजस्वी संबोधन बहुत ही प्रेरणा दायक रहा।
कार्यक्रम में जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि द्वारा माननीय सहकारिता मंत्री दिल्ली सरकार श्री रविन्द्र सिंह इन्द्राज का शाल से स्वागत किया गया तथा सहकारी पटका एवं मेडल भेंट किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन, जस्सको डायरेक्टर श्रीमती ममता कुमारी, डॉ एम पी एस दांगी पूर्व उप शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार, दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव बैंक के पूर्व उपमहाप्रबंधक श्री आनन्द पाल चौहान, वरिष्ठ जस्सको सदस्य श्री राजीव पांचाल तथा सारन दीप सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री गौरव पांचाल एवं सचिव श्री संतराम जी ने गर्मजोशी से भाग लिया।