लायन्स क्लब दिल्ली किरण 321A 3 द्वारा आज चिकित्सक व सी0 ए0 दिवस क्लब अध्यक्ष लयन विकास बंसल की अध्यक्षता में आईपेक्स भवन में मनाया गया | इस अवसर पर दिल्ली के सुप्रसिद्ध डॉ0 मनमोहन अग्रवाल , डॉ0 नारायण हरी सिंघानिया , डॉ0मीना हरी सिंघानिया , डॉ0 मोहित अग्रवाल , डॉ0 नरेश बंसल तथा CA ममता गर्ग , CA जे0 के0 आनंद , CA पुजा शर्मा , CA शिशिर अग्रवाल व CA वेद रुस्तगी को शाल व अंतराष्ट्रीय सम्मान पत्र व लायन पिन से सम्मानित किया गया |
डॉ0 नारायण हरी सिंघानिया ने वर्तमान ज़िंदगी के स्वस्थ जीवन के लिए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेद्र मोदी का उल्लेख करते हुये कहा कि आहार के द्वारा हम स्वस्थ जीवन जी सकते है घर का खाना खाना चाहिए विशेष रूप से बच्चो को उनकी पसंद का खाना घर में बना कर दे | सी0 ए0 जे0 के आनंद ने टिपणी कि की घर का खाना खाये ओर G.S.T॰ बचाए | पूरा सदन तालियो से गूंज उठा |
इस अवसर मुख्य अतिथि उपप्रांतपाल श्री महेश बंसल ने सभी का अभिनंदन करते हुये कहा की डॉक्टर हमारे स्वास्थ का ख्याल रखते है CA हमारे वित्त स्वास्थ का ख्याल रखते है | पूर्व प्रांतपाल सुरेश बिंदल ने CA का अभिनंदन करते हुये कहाँ की आज भारत वर्ष की अर्थव्यवस्था विश्व के पांचवे स्थान पर पहुंची है उसमे CA का बड़ा योगदान है |
इस अवसर पर सर्व श्री देवेन्द्र जैन ,श्री लायन योगेन्द्र बंसल , डॉ अंजलि गुप्ता , शिव कुमार बंसल , भगवान दास बंसल , भूपेन्द्र तिवारी , अनिल माथुर , सोमनाथ खुराना , भारत भूषण गुप्ता , राजीव चंद्रमणि , राजीव संगल , नीरज गोयल , पारुल गोयल , अर्चना त्यागी , महेश मित्तल , पदम गोयल , रोहित गर्ग , एस॰ एन॰ माथुर , रणबीर सिंह व सागर गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे |
प्रेषक :- सुरेश बिंदल (9811982229)