अमरोहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार प्रजापति (नोएडा), अति विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश चन्द्रा, गाजियाबाद, व श्री शिशुपाल सिंह चौहान (पूर्व ए बी एस ए), विशेष अतिथि श्री अमित कुमार बिजनौरी, श्री अनूप सिंह पैसल, अध्यक्ष- सेवा निवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन अमरोहा, श्री मती शशि त्यागी जी, साहित्यकारा, श्री यशपाल सिंह, अध्यक्ष प्रा0शि0संघ- अमरोहा, श्री ओमप्रकाश प्रजापति मुख्य संपादक -ट्रू मीडिया, श्री दीपक अग्रवाल, मुख्य संपादक सन साईन न्यूज, श्री मुन्ना लाल प्रजापति आदि रहे, जिनके सानिध्य और मंचन से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवेन्द्र पाल शर्मा संरक्षक- शिक्षक कल्याण परिषद अमरोहा और संचालन श्री मदनपाल प्रजापति, जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां वीणा पाणी के समक्ष श्री शर्मा व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके हुआ। सर्व प्रथम श्री मती शशि त्यागी ने मां सरस्वती की सस्वर वंदना पढ़ी। मंचासीन सभी अतिथियों का प्रजापति श्योनाथ सिंह "शिव" द्वारा शाल भेंट कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
श्री ओमप्रकाश प्रजापति मुख्य संपादक ट्रू मीडिया ने श्री श्योनाथ सिंह प्रजापति को शौल, पगड़ी, पुष्पगुच्छ, ट्रू मीडिया गौरव सम्मान- 2025 भेट कर स्वागत किया और "ट्रू मीडिया " के विशेष अंक के पैकिट खोलते हुए मंच पर उपस्थित सभी को देते हुए पत्रिका का विमोचन किया गया। ये अद्भुत पर अविस्मरणीय पल रहे। सभागार हाल में तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने श्योनाथ सिंह को शुभकामनाएं दीं। और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं
रजनी रानी, रीता रानी, सुनहरी सिंह प्रजापति, अमरोहा व धनौरा की राष्ट्रीय प्रजापति टीम व शिक्षकों द्वारा बड़े उत्साह से श्योनाथ सिंह को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया। 'ट्रू मीडिया' के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति ने इस विशेष अंक के बारे में सभी को बताया कि इस पत्रिका में श्योनाथ सिंह प्रजापति के व्यक्तित्व - कृतित्व को बाईस (22 ) सम्मानित लेखकों ने अपनी कलम से अपनी- अपनी तरह से उकेर कर उनके संपूर्ण जीवन पर विभिन्न हेडिंगस देते हुए उकेरा है। जैसे 'व्यक्तित्व - कृतित्व'/'सामाजिक चेतना के स्तंभ',/ 'एक व्यक्तित्व जो स्वयं में एक संस्था है'/ बहुमुखी प्रतिभा के धनी/प्रेरणादायक व्यक्तित्व/दैदीप्यमान सितारा/'सर जी' दुर्लभ व्यक्तित्व के धनी'/'संस्मरण '/विलक्षण प्रतिभा के धनी'/'एक छोटे से गांव से चलकर ') 'शिक्षक से साहित्यकार तक'/अप्रतिम व्यक्तिव के धनी/ महान व्यक्तित्व कृतित्व/पिता तुल्य ताऊ जी/सारगर्भित व्यक्तित्व/'गुरु जी' अमरोहा की शान'/वीर तुम आगे बढ़ो -धीर तुम आगे बढ़ो/ मित्र प्रसंग/समाज, शिक्षा एवं साहित्य के प्रति आदि-आदि पर बहुत सुन्दर आलेख 'ट्रू मीडिया ' के निवेदन पर कानपुर, गाजियाबाद, दिल्ली, मेरठ आदि सुदूर क्षेत्रों से प्राप्त हुए, जिन्हें हमने बड़े गर्व से समादृत करते हुए पत्रिका को सजाया है, जो आपके हाथों में है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतिभा विरली ही होती हैं जिनको 'विशेष अंक' का नाम देकर इंडिया बुक आफ रिकार्डस एवं ग्लोबल बुक आफ रिकार्ड्स से सम्मानित पत्रिका में स्थान देकर प्रसारित किया जाता है। जिनमें एक श्री श्योनाथ सिंह प्रजापति भी हैं। ट्रू मीडिया आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।